18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कौशल विकास को बढ़ावा देना प्राथमिकता में शामिल : एसएसबी

वीरपुर : जिले के सीमावर्ती क्षेत्र भीमनगर में सोमवार को वीरपुर एसएसबी क्षेत्र संगठक द्वारा सामुदायिक कल्याण व सिविल एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर क्षेत्र संगठक की ओर से पूर्व से चिन्हित 10 नि:शक्ताें के बीच ट्राइ साइकिल का वितरण किया गया. वही जरूरत के अनुसार 10 सोलर प्लेट व लाइट का […]

वीरपुर : जिले के सीमावर्ती क्षेत्र भीमनगर में सोमवार को वीरपुर एसएसबी क्षेत्र संगठक द्वारा सामुदायिक कल्याण व सिविल एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर क्षेत्र संगठक की ओर से पूर्व से चिन्हित 10 नि:शक्ताें के बीच ट्राइ साइकिल का वितरण किया गया. वही जरूरत के अनुसार 10 सोलर प्लेट व लाइट का लाभ संबंधितों को दिया गया. जबकि कार्यक्रम के दौरान चार चापाकल सहित पांच निजी विद्यालयों को पुस्तकालय के लिए अलमीरा भी वितरित की गयी. जानकारी देते क्षेत्र संगठक एसएस थापा ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में युवाओं के बीच कौशल विकास को बढ़ावा देना उनके प्राथमिकता में शामिल है.
बताया कि यह प्रयास निरंतर जारी रहेगा. कार्यक्रम में समाजसेवी देव नारायण खेड़वार, बीडीओ रचना भारतीय, पूर्व वीरपुर नगरध्यक्ष सुल्ताना प्रवीण, समाजसेवी अनीता देवी के साथ क्षेत्र संगठक व शिव गुरुकुल परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने कहा कि एसएसबी द्वारा सुपौल जिले को गोद लिया गया है. श्री सिंह ने कहा कि एसएसबी द्वारा आमजनों की सुविधा के मद्देनजर कई प्रकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम संचालित किया गया है.
जिसका लाभ अनुमंडल क्षेत्र वासियों को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि एसएसबी द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र में सामाजिक विकास के तहत कंप्यूटर प्रशिक्षण, सिलाई कटाई प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है. बताया कि व्यापक पैमाने पर कार्यक्रम आयोजित कर युवा व युवतियों को स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया जा रहा है जो काबिले तारीफ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें