दो अक्तूबर 2019 तक भारत को स्वच्छ, सुंदर और खुशहाल बनाना है. यह केवल सफाई कर्मचारियों की जिम्मेवारी नहीं है. ये 125 करोड़ भारतीयों की जिम्मेदारी है. जिला उद्यान पदाधिकारी ज्ञानचंद ने कहा कि बलहा ग्राम पंचायतवासियों को इस मुहीम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए.
Advertisement
जागरूकता. अभियान के तहत 2019 तक बनेगा स्वच्छ, सुंदर व खुशहाल भारत
दो अक्तूबर 2019 तक भारत को स्वच्छ, सुंदर और खुशहाल बनाना है. यह केवल सफाई कर्मचारियों की जिम्मेवारी नहीं है. ये 125 करोड़ भारतीयों की जिम्मेदारी है. जिला उद्यान पदाधिकारी ज्ञानचंद ने कहा कि बलहा ग्राम पंचायतवासियों को इस मुहीम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए. सुपौल : स्वच्छता भारत में सबसे बड़ा सामाजिक विषय […]
सुपौल : स्वच्छता भारत में सबसे बड़ा सामाजिक विषय है. जिसे एक दूसरे के सहयोग व प्रयासों से ही सफल बनाया जा सकता है. गरीबी, अशिक्षा, स्वच्छता की कमी व अन्य सामाजिक मुद्दों के कारण आजादी के 70 वर्ष बाद भी भारत विकासशील देश की श्रेणी में हैं. उक्त बातें सुपौल प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बलहा के वार्ड नंबर 12 के अधीन प्राथमिक विद्यालय केवटना परिसर में बीबीसी ट्रस्ट द्वारा आयोजित नुक्कड़ सभा व शौचालय हमारी शान नाटक मंचन के उद्घाटन के अवसर पर एसडीओ नदीमुल गफ्फार सिद्दकी ने कही. एसडीओ ने कहा कि हमे समाज से उन सभी कारणों का उन्मूलन करने की आवश्यकता है,
जो देश के विकास व वृद्धि में बाधक है. बीबीसी ट्रस्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए डीएओ प्रवीन कुमार झा ने कहा कि स्वच्छता मिशन की सफलता भारत में बहुत बड़ा बदलाव ला सकती है. सम्पूर्ण भारत में स्वच्छता मिशन आंदोलन के रूप में फैलता जा रहा है.
लोगों को अपनी सोच में लाना होगा बदलाव : डीपीओ (शिक्षा) अमरभूषण ने कहा कि शौचालय संकट से उबरने का एकमात्र साधन है. स्वच्छता सब काम से पहले आवश्यक है. मनुष्य लाखों खर्च करके घर बनाते है, लेकिन गलत सोच के कारण चंद लागत से बनने वाली शौचालय नहीं बनाते है. इस कारण मां , बहन की इज्जत सरेआम नीलाम होती रही है. खुले में शौच जाने से जहां अपार गंदगी फैलती है. डीसीएलआर रोजी कुमारी ने कहा कि राष्ट्रीयता की भावना से ओत-प्रोत होकर स्वच्छ भारत मिशन कि सफलता के लिए सर जमीन पर कार्य करने की आवश्यकता है. धरती पर हमेशा के लिए
जीवन को बचाये रखने के लिए अपनी शरीर की सफाई के साथ-साथ पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधन को भी बचाना होगा. भारत को स्वच्छ, सुंदर, खुशहाल और स्वस्थ्य बनाये रखने की जिम्मेवारी हर भारतीय को उठानी चाहिए. कृषि आत्मा निदेशक राजन बालन ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान भारत को गंदगी रहित बनाने की दिशा में राष्ट्रीय मुहिम व व्यापक आंदोलन है.
सवा करोड़ लोगों की है स्वच्छ भारत बनाने की जिम्मेवारी : बीबीसी ट्रस्ट मुख्य संरक्षक डॉ अमन कुमार ने कहा कि स्वच्छ भारत बनाने कि दिशा में एक अप्रैल 1999 को संपूर्ण स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया गया था. इसी योजना को ओर प्रभावी बनाने के लिए निर्मल ग्राम पुरस्कार को शामिल कर एक अप्रैल 2012 को इस कार्यक्रम का नाम बदलकर निर्मल भारत अभियान कर दिया गया. इसे दो अक्तूबर 2014 को स्वच्छ भारत मिशन के नाम से पुनः शुरू किया गया. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य दो अक्तूबर 2019 तक भारत को स्वच्छ, सुंदर और खुशहाल बनाना है. यह केवल सफाई कर्मचारियों की जिम्मेवारी नहीं है. ये 125 करोड़ भारतीयों कि जिम्मेदारी है.
जिला उद्यान पदाधिकारी ज्ञानचंद ने कहा कि बलहा ग्राम पंचायतवासियों को इस मुहीम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए. आने वाले दिनों में बलहा कोशीवासियों के लिए दर्पण का कार्य करेगी. बीडीओ आर्य गौतम ने कहा कि हमारे मानसिक और शारीरिक विकास के लिए साफ-सफाई बेहद जरूरी है.
प्राकृतिक खाद्य का सबसे बड़ा स्रोत है मानव मल : बीबीसी ट्रस्ट सांस्कृतिक निदेशक राम विलाश यादव ने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य ,अतिथि सत्कार ,बुजुर्गों की सुविधा, महिलाओं के सम्मान ,कार्य क्षमता में वृद्धि व जीवन स्तर में सुधार, गरीबी के कुचक्र से बचने और हर व्यक्ति के आत्म सम्मान के लिए शौचालय आवश्यक है. जदयू किसान प्रकोष्ट के जिलाध्यक्ष रामचंद्र यादव ने कहा कि प्राकृतिक खाद का सबसे बड़ा श्रोत मानव मल है. अभियान के तहत प्रतेक परिवार के उपयोग के लिए व्यक्तिगत शौचालय निर्माण उपरांत 12 हजार रुपया सरकार के द्वारा प्रोत्साहन राशि के रूप में दिया जाता है.
इसे प्राप्त करने के लिए वार्ड को पूर्ण रूप से व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण करना पड़ेगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत बलहा मुखिया दिनेश पासी और संचालन डॉ अमन कुमार ने किया. अतिथियों का सम्मान उप मुखिया आनंद कुमार झा, पवन कुमार के द्वारा किया गया. कार्यक्रम में गीत और नाटक सांस्कृतिक निदेशक रामविलाश यादव, कल्पना देवी, कविता कुमारी, अशोक यादव, आशा कुमारी, सुधीर पासवान, संतोष कुमार, अर्चना कुमारी, अरविन्द कुमार, जया झा, प्रकाश कुमार लालू, आशीष कुमार, पृत्वी ऋषिदेव,अमर कुमार झा, अंजलि कुमारी द्वारा प्रस्तुती दी गयी. मौके पर डीआरजी सुधीर मिश्रा, अमलेश कुमार झा, अमर कुमार झा, प्रीतम कुमार चौधरी, कंचन झा, रामचंद्र यादव, योगेन्द्र राम, पाको देवी, गीता देवी, मोहन मंडल, विजेंद्र पाल, शत्रुधन पासवान, महादेव राम, केलु यादव, मनोहर यादव आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement