18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोसी के कर्मयोगी पूर्व मंत्री अमरेंद्र मिश्र का निधन

सुपौल : बिहार सरकार के पूर्व मंत्री अमरेंद्र मिश्र का शनिवार को 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. शनिवार को इलाज के दौरान उनका फारबिसगंज में निधन हो गया. श्री मिश्र के निधन से कोसी क्षेत्र को अपूरणीय क्षति हुई है. जिले के बलुआ बाजार […]

सुपौल : बिहार सरकार के पूर्व मंत्री अमरेंद्र मिश्र का शनिवार को 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. शनिवार को इलाज के दौरान उनका फारबिसगंज में निधन हो गया. श्री मिश्र के निधन से कोसी क्षेत्र को अपूरणीय क्षति हुई है. जिले के बलुआ बाजार निवासी प्रखर कांग्रेसी श्री मिश्र जिले के राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विधायक के रूप में क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. वहीं श्री मिश्र बिहार सरकार के पीडब्ल्यूडी, आरइओ सहित अन्य कई विभागों के मंत्री पद को भी सुशोभित कर चुके हैं.

श्री मिश्र को ईमानदारी व समाज सेवा के लिये विशेष रूप से जाना जाता है. वे जीवन पर्यंत गरीब गुरबों व समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों की सेवा में जुटे रहे. कोसी क्षेत्र उनकी कर्म भूमि रही. उनकी कृतियों को कभी भुलाया नहीं जा सकता. अमरेंद्र मिश्र द्वारा सहरसा प्रमंडल मुख्यालय में राजेंद्र मिश्र-प्रेमलता मिश्र महाविद्यालय की स्थापना भी की गयी.

स्व मिश्र ने स्वतंत्रता आंदोलन में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया था. अपनी स्वच्छ छवि की वजह से वे लोगों में काफी लोकप्रिय थे. गौरतलब है कि स्व मिश्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके पंडित राजेंद्र मिश्र उर्फ राजा बाबू के इकलौते पुत्र थे. मालूम हो कि पंडित राजेंद्र मिश्र द्वारा ही बिहार

कोसी के कर्मयोगी…
अधिकांश कांग्रेस कार्यालयों को जमीन व भवन उपलब्ध कराया गया था. स्व मिश्र के निधन से कांग्रेस कर्मियों सहित संपूर्ण कोसी क्षेत्र में लोगों के बीच शोक व्याप्त है. पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना, समाजसेवी सह ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष गोविंद झा, शंभुनाथ झा, जितेंद्र कुमार झा, नरेश कुमार मिश्र, मंगल ठाकुर मनी, शिव शंकर ठाकुर, विद्यानंद मिश्र आदि ने उनके निधन पर दुख व्यक्त करते हुए संवेदना व्यक्त की है.
92 वर्ष की उम्र में शनिवार को फारबिसगंज में इलाज के दौरान हुई मौत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें