काला धन व भ्रष्टाचार के विरुद्ध मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कार्रवाई से प्रेरणा लेकर अनिल ने चलाया अभियान
Advertisement
50 दिन में 50 भ्रष्टाचारियों की पोल खोलेंगे सामाजिक कार्यकर्ता
काला धन व भ्रष्टाचार के विरुद्ध मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कार्रवाई से प्रेरणा लेकर अनिल ने चलाया अभियान प्रधानमंत्री के संबोधन से प्रभावित होकर जिले के 50 भ्रष्टाचारियों की तैयार की सूची, रोज करेंगे एक की शिकायत गत पांच वर्षों के दौरान विभिन्न विभागों में हुए करोड़ों के घोटाले का कर चुके हैं पर्दाफाश करोड़ों […]
प्रधानमंत्री के संबोधन से प्रभावित होकर जिले के 50 भ्रष्टाचारियों की तैयार की सूची, रोज करेंगे एक की शिकायत
गत पांच वर्षों के दौरान विभिन्न विभागों में हुए करोड़ों के घोटाले का कर चुके हैं पर्दाफाश
करोड़ों रुपये के सरकारी राशि की हो चुकी है वसूली, कई पर प्राथमिकी दर्ज
सुपौल : भ्रष्टाचार व कालाधन के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से प्रभावित हो कर जिले के चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता विद्यापुरी वार्ड नंबर दो निवासी अनिल कुमार सिंह ने जिले के टॉप 50 भ्रष्टाचारियों व कालाधन रखने वालों के विरुद्ध मोरचा खोल दिया है.भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध आंदोलन की अपनी रणनीतियों का खुलासा करते हुए उन्होंने बताया कि 14 नवंबर से लेकर 30 जनवरी तक प्रत्येक रोज जिले के एक भ्रष्टाचारी के विरुद्ध सक्षम प्राधिकार के समक्ष लिखित शिकायत दर्ज करवाया जायेगा. साथ ही आवेदन के साथ-साथ कुछ मामलों में भ्रष्टाचार से जुड़े साक्ष्य भी सक्षम प्राधिकार को उपलब्ध करवाया जायेगा,
जिससे जांच अधिकारी को निर्णय लेने में सहूलियत होगी. ज्ञात हो कि सामाजिक कार्यकर्ता अनिल कुमार सिंह गत कुछ वर्षों के दौरान सूचना अधिकार अधिनियम के तहत आरटीआई का प्रहार कर कई भ्रष्टाचार और घोटाले के मामले को उजागर करने में सफल रहे हैं.
पहली शिकायत निगरानी अन्वेंषण व्यूरो को सुपुर्द : 50 भ्रष्टाचारियों व घोटालेबाजों के विरुद्ध आंदोलन की घोषणा करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता अनिल कुमार सिंह ने पहला मामला निगरानी अन्वेंषण व्यूरो को प्रेषित किया है.
परमात्मा ही अनादि रूपी सृष्टि के हैं रचयिता
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement