छोटे व पुराने नोट प्राप्त करने को लेकर जारी है अफरातफरी, स्थानीय बैंकों में लगी रही भीड़
Advertisement
एसबीआइ की मुख्य शाखा के बाहर लगी भीड़, सेंट्रल बैंक में लगी महिलाओं की कतार. फोटो। प्रभात खबर
छोटे व पुराने नोट प्राप्त करने को लेकर जारी है अफरातफरी, स्थानीय बैंकों में लगी रही भीड़ सरायगढ़ : केंद्र सरकार द्वारा एक हजार व पांच सौ रुपये के नोटों पर लगाये गये प्रतिबंध का असर स्थानीय बाजार क्षेत्र में दिख रहा है. पुराने नोटों को बदलने एवं नये नोट प्राप्त करने को लेकर लोगों […]
सरायगढ़ : केंद्र सरकार द्वारा एक हजार व पांच सौ रुपये के नोटों पर लगाये गये प्रतिबंध का असर स्थानीय बाजार क्षेत्र में दिख रहा है. पुराने नोटों को बदलने एवं नये नोट प्राप्त करने को लेकर लोगों में अफरा-तफरी मची है. सोमवार को भी स्थानीय बैंकों में पांच सौ व एक हजार के पुराने नोट बदलने के लिए ग्राहकों की भीड़ लगी रही. बैंकों में लगी लंबी कतार में घंटों मशक्कत के बाद कुछ लोगों के सफलता हासिल हुई. जबकि अधिकांश लोग बैंक का समय बीत जाने के बाद भी छोटे नोट प्राप्त करने से वंचित रह गये.
बैंक में लगे कतार में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी. इधर, बैंक के अधिकांश एटीएम राशि की कमी की वजह से बंद पड़े रहे. इसका खामियाजा बैंक के ग्राहकों को उठाना पड़ा. पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक अमित कुमार ने बताया कि बैंक में सबेरे से शाम तक ग्राहकों की लंबी कतार होती है.
इधर, सोमवार को भी भारतीय स्टेट बैंक, पीएनबी व टाटा इंडिकेश के एटीएम बंद रहे. बैंक प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार बैंक की स्थानीय शाखा को अब तक नये नोट प्राप्त नहीं हुए हैं. वहीं छोटे नोटों की किल्लत की वजह से एटीएम में रुपये भरना व ग्राहकों के पुराने नोट को बदलने का काम प्रभावित हो रहा है. एक-दो दिनों के अंदर नोट प्राप्त होने के बाद समस्या पर काबू पा लिया जायेगा. बाजार में छोटे व नये नोटों की कमी की वजह से खरीद-बिक्री का कार्य भी प्रभावित हो रहा है. इसके कारण बाजार में लोगों की आवाजाही कम हो गयी है. वहीं ग्रामीणों को घरेलू कार्य के लिए सामान का क्रय करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement