त्रिवेणीगंज : मुख्यालय स्थित बैंकों में पांच सौ व हजार के पुराने नोट जमा करने, एक्सचेंज कराने व खाते से पैसे के निकासी के लिए भीड़ उमड़ रही है. वहीं मुख्यालय स्थित सभी बैंकों के एटीएम बंद पड़े हैं. एटीएम का बंद है. शनिवार को स्टेट बैंक त्रिवेणीगंज, सेंट्रल बैंक त्रिवेणीगंज व बैंक ऑफ इंडिया शाखा में नोटों का जमा, निकासी व एक्सचेंज किया गया. वहीं उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक शाखा में सिर्फ पैसों को जमा कराया गया.
उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के कर्मी से पूछने पर बताया कि नोटों की कमी के कारण निकासी व एक्सचेंज नहीं किया जा रहा है. लंबी कतार व भीड़ के कारण खाते में पैसा जमा कराने वाले, निकासी कराने वाले व एक्सचेंज कराने वाले महिला व पुरुष खाताधारियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
शनिवार को पंजाब नेशनल बैंक में महिलाओं की लंबी कतार में एक लंबे समय से रहने के कारण बबली कुमारी नाम के लड़की बैंक में ही बेहोश हो गयी. जिसे उपस्थित लोग के द्वारा बैंक से बाहर लाकर हवा में रखा गया व पानी के छींटे दिये जाने के बाद होश आया. होश आने पर बबली कुमारी ने बताया कि पैसा जमा करने के लिए वह बैंक आयी थी, लेकिन लंबे समय से कतार व भीड़ में रहने के कारण वह बेहोश हो गयी.