छातापुर/बलुआ बाजार (सुपौल) : भीमपुर थाना क्षेत्र के चापीन गांव में घरेलू विवाद के कारण पति ने पत्नी के पेट में चाकू गोदकर उसे जख्मी करने के बाद खुद को भी चाकू मार कर जख्मी कर लिया. घटना मंगलवार देर रात की बतायी जा रही है. शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना के बाद थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार चौहान सदल बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी दंपती को उपचार के लिए सिमराही भेजा,
लेकिन रास्ते में ही महिला ने मौत हो गयी, जबकि पुलिस अभिरक्षा में उसके पति का उपचार सदर अस्पताल सुपौल में चल रहा है, जो खतरे से बाहर बताया जा रहा है. डीएसपी चंद्रशेखर विद्यार्थी ने बताया कि मामले की प्रारंभिक छानबीन के बाद ही प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जायेगी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिया है. जबकि उसके जख्मी पति का उपचार पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल सुपौल में चल रहा है.