सुपौल : आर्थिक अपराध और हवाला कारोबार के विरुद्ध प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उठाये गये कड़े कदम के बाद गुरुवार को पहली बार जिले के सभी बैंक और डाकघर खुलेंगे. इस दौरान इन वित्तीय संस्थानों पर उमड़ने वाली अप्रत्याशित भीड़ की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन व बैंक प्रबंधन ने आम जनों की सुविधा और सुरक्षा के लिए कई महत्वपूर्ण इंतजाम किये हैं.
ज्ञात हो कि करंसी को लेकर नये कानून के लागू होने के बाद लगातार दो दिन एटीएम बंद रहने और बुधवार को बैंक बंद रहने के बाद गुरुवार को सभी वित्तीय संस्थानों पर पुराने नोट जमा कर नये नोट लेने वाले उपभोक्ताओं की भारी भीड़ जुटेगी. इसको लेकर बैंक प्रबंधन द्वारा विशेष तैयारी किये गये हैं. शहर के प्रमुख बैंक शाखाओं में नियमित काउंटर के अलावा उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए कई अतिरिक्त काउंटर लगाये जा रहे हैं.
वहीं कई बैंक प्रबंधन द्वारा उपभोक्ताओं की सुविधा को लेकर ग्राहक सेवा केंद्र पर भी छोटे-छोटे नोटों की उपलब्धता की गयी है. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा लागू किये गये नये करंसी एक्ट को लेकर भी जानकारी देने की व्यवस्था की गयी है. वहीं वित्तीय संस्थानों पर उमड़ने वाले भीड़ को लेकर विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रभारी पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा ने सभी बैंक परिसर में एक सेक्सन फोर्स के साथ पुलिस अधिकारी को तैनात करने का निर्देश जारी किया है.