सुपौल : लोक आस्था के महापर्व छठ पर प्रसाद सहित अन्य सामानों की खरीदारी के लिए शनिवार को बाजार में भीड़ उमड़ी रही. वैसे तो पूरे शहर में ही छठ का बाजार पसरा हुआ था. लेकिन शंकर चौक से लेकर दहलान चौक और स्टेशन रोड तक लोग जमे रहे. लोगों में सूप व डाला पर चढ़ाये जाने के लिए सेब, केला, नारंगी, नारियल,
टाभ, ईख सहित अन्य फलों की खरीदारी की तो वहीं आदी, हल्दी, पानी फल सिंहारा, सौरखी, बैंगन, मूली भी उसी मात्रा में बिकती रही. इधर पसरौटा पर बिकने वाले अरता पत्ता, बद्धी, मखाना, काजू, किशमिश, गरी, बदाम सहित मेवा भी खरीदारी होती रही. उसी तरह जगह-जगह लगे ठेले अथवा पसरौटे पर बिक रहे खाजा मिठाई व चढ़ावे के पान की दुकान पर भी भीड़ बनी रही.