21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ को लेकर नप संवेदनशील घाटों की हो रही बेहतर सफाई

उप मुख्य पार्षद व अन्य पार्षदों ने तालाबों व घाटों का किया निरीक्षण महापर्व के मौके पर साफ-सफाई, रोशनी आदि की होगी उत्तम व्यवस्था सुपौल : छठ पूजा को लेकर नगर परिषद के मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद व वार्ड पार्षदों ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न घाटों व तालाबों का निरीक्षण किया. इस […]

उप मुख्य पार्षद व अन्य पार्षदों ने तालाबों व घाटों का किया निरीक्षण

महापर्व के मौके पर साफ-सफाई, रोशनी आदि की होगी उत्तम व्यवस्था
सुपौल : छठ पूजा को लेकर नगर परिषद के मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद व वार्ड पार्षदों ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न घाटों व तालाबों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने नगर परिषद द्वारा तालाबों व घाटों की हो रही सफाई का जायजा भी लिया. सूर्योपासना के इस महापर्व के मौके पर कई वार्ड पार्षदों ने खुद भी झाडू लेकर घाटों की साफ-सफाई किया.
मौके पर मौजूद उप मुख्य पार्षद रमेंद्र कुमार रमण, निवर्तमान मुख्य पार्षद जगदीश यादव सहित अन्य पार्षदों ने बताया कि छठ महापर्व को लेकर जिला मुख्यालय के सभी तालाबों व घाटों की विशेष रूप से साफ-सफाई करायी जा रही है. इस क्रम में पानी की सफाई, घाटों का समतलीकरण व व्रतियों के आने-जाने वाले रास्ते को भी विशेष रूप से स्वच्छ बनाया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि छठ पूजा के अवसर पर घाटों पर रोशनी के लिए बिजली की विशेष रूप से व्यवस्था की जा रही है. वहीं सुरक्षा का भी व्यापक इंतजाम किया गया है. उन्होंने कहा कि शहर की साफ-सफाई व रोशनी आदि की व्यवस्था के प्रति नगर परिषद हमेशा से सजग रहा है. छठ पूजा के मद्देनजर विशेष रूप से बुनियादी सुविधाएं तालाबों व घाटों पर उपलब्ध करायी जायेगी. उप मुख्य पार्षद व अन्य पार्षदों ने गांधी मैदान तालाब, चकला निर्मली पोखर, भूतही पोखर आदि तालाबों का जायजा लिया एवं व्यवस्था के मद्देनजर नप कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया.
वॉच टावर से होगी घाटों की निगरानी : मौके पर मौजूद नप के कनीय अभियंता अमरेंद्र कुमार यादव व संवेदक देवाशीष मिश्र ने बताया कि छठ पूजा में साफ-सफाई व पवित्रता का विशेष महत्व है. यही वजह है कि महापर्व के मौके पर छठ घाटों की संध्या व प्रात: काल में दो बार साफ-सफाई की जाती है.
उन्होंने बताया कि व्रतियों को तालाब पर पूजा करने व घाट पर आने-जाने में किसी प्रकार की तकलीफ नहीं हो. इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जा रहा है. कनीय अभियंता ने बताया कि छठ के मौके पर घाटों पर विशेष रूप से भीड़ उमड़ती है.
लिहाजा लोगों पर नजर रखने व उनकी सुरक्षा के दृष्टिकोण से कई महत्वपूर्ण घाटों पर वॉच टावर का निर्माण भी किया गया है. मौके पर वार्ड पार्षद वीरेंद्र कामत, गंगा यादव, बसारत अली, अब्दुल करीम, फरीद उद्दीन, फेकन सादा, संतोष यादव, कुशेश्वर राम, प्रदीप साह आदि मौजूद थे.
घाटों का निरीक्षण करते वार्ड पार्षद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें