कुनौली : सीमा क्षेत्र कुनौली बाजार के वार्ड नंबर आठ में दीपावली की रात पटाखा से आग लगने से एक घर जलकर राख हो गया. स्थानीय लोगों व प्रशासनिक ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पीड़ित अता उल अंसारी ने बताया कि अचानक पटाखे की चिंगारी घर के उपर आ गिरी और आग लग गई. जिसे स्थानीय लोगों द्वारा काबू पाया गया.
इस आगलगी में चौकी, बर्तन, कपड़ा ,अन्न आदि जलकर राख हो गया. कुनौली थाना अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि इस बावत कुनौली वार्ड आठ के पीड़ित ने कुनौली थाना में आवेदन देकर समुचित सहायता उपलब्ध कराये जाने की मांग की है. इस घटना में लगभग 50 हज़ार की संपत्ति जलने की बात बताया गया है. पीड़ित ने बताया कि अभी तक कोई सरकारी लाभ नहीं दिया गया है.