जेसीबी के सहारे चालक सहित वाहन को बाहर निकाला.
Advertisement
पुल से टकरा कर वाहन गिरा पानी में, चालक की हुई मौत
जेसीबी के सहारे चालक सहित वाहन को बाहर निकाला. कटैया /निर्मली : सुपौल पिपरा मुख्य मार्ग एस एच 76 मे सोमवार के सुबह पिपरा थाना अंतर्गत सहरसा शाखा नहर कटैया के समीप सुपौल की ओर से आ रही एक मैजिक वाहन अनियंत्रित होकर नहर के उपर बनी पुल से टकरा कर पानी में जा गिरी. […]
कटैया /निर्मली : सुपौल पिपरा मुख्य मार्ग एस एच 76 मे सोमवार के सुबह पिपरा थाना अंतर्गत सहरसा शाखा नहर कटैया के समीप सुपौल की ओर से आ रही एक मैजिक वाहन अनियंत्रित होकर नहर के उपर बनी पुल से टकरा कर पानी में जा गिरी. इस घटना में चालक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि मैजिक वाहन तीव्र गति से सुपौल की ओर आ रही थी. जहां चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और वाहन पुल से टकरा कर नीचे गिर गया. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने चालक सहित वाहन को निकालने का भरसक प्रयास किया. लेकिन सभी प्रयास विफल रहा. इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना पिपरा थाना को दी. थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जेसीबी के सहारे चालक सहित वाहन को बाहर निकाला.
साथ ही शब को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया. पुलिस ने बताया कि वाहन पर नंबर अंकित नहीं होने के कारण तत्काल समुचित जानकारी उपलब्ध नहीं हो पायी है. पुलिस मामले के अनुसंधान में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement