छातापुर : सरकार के काबीना मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने आगामी लोकसभा व विधान सभा चुनाव की तैयारी अभी से शुरू कर देने का आह्वान कार्यकर्ताओं से किया. इस तैयारी के तहत सहरसा के पटेल मैदान में आगामी 23 नवंबर को आयोजित लोक संवाद रैली का आयोजन किया गया है. जिसके मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव होंगे. जो गठबंधन सरकार के द्वारा बिहार के विकास व जनहित में चलाये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी देंगे. उक्त बातें प्रखंड मुख्यालय स्थित स्व देवराम बाबू के आवास पर आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री श्री चंद्रशेखर ने कही.
उन्होंने कहा कि यह रैली अब तक की सबसे बड़ी रैली साबित हो इसके लिए हम सभी को तन मन और धन के साथ सहयोग करना होगा. इस रैली की सफलता से ही फिरकापरस्त ताकतों को परास्त किया जा सकता है. कहा कि जरा भी चूक हुई और रैली असफल रहा तो सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने वाले पूर्वज हम सबों को कभी माफ नहीं करेंगे. पैदल हों या साइकिल से या फिर बाईक से ही जाना क्यों नहीं पड़े. पटेल मैदान पहुंच कर एकजुटता का परिचय देना है.
उन्होंने बताया कि छातापुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के राजद प्रत्याशी जहुर आलम, पूर्व मुखिया रमेश प्रसाद यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष मो हसन अंसारी सहित कई कार्यकर्ताओं द्वारा रैली के लिए छोटे बड़े दर्जनों वाहन की व्यवस्था की गई है. राजद के जिलाध्यक्ष सह पिपरा विधान सभा के विधायक यदुवंश कुमार यादव ने कहा कि लोक संवाद रैली भले ही कोशी प्रमंडल के तीनों जिलों के लिए है. लेकिन सिर्फ सुपौल जिला से ही इतनी बड़ी संख्या में जनमानस रैली में शामिल हो कि पटेल मैदान की रैली ऐतिहासिक हो जाय.
इसके लिए पार्टी के सभी नेता व कार्यकर्ता अभी से तैयारी में जुट कर गांव टोले मुहल्ले का भ्रमण कर लोगों को रैली में भाग लेने के लिए आमंत्रित करें. स्थानीय नेताओं ने आश्वस्त कराते कहा कि पार्टी के किसी भी कार्यक्रम या रैली में जनमानसों की उपस्थिति में छातापुर प्रखंड का स्थान अव्वल रहा है. इसकी धमक पटेल मैदान में भी दिखाई दे. इसका भरसक प्रयास करें. बैठक में राजद के बागी नेता व गत विधान सभा में बसपा प्रत्याशी रहे अकिल अहमद भी पहुंचे जिनका मंत्री ने स्वागत करते उनका खैर मखदम किया.
बैठक में पूर्व विधायक उदय प्रकाश गोईत, योगेंद्र नारायण सरदार, विधानसभा के राजद प्रत्याशी सह पुर्व प्रमुख जहूर आलम, सिया राम यादव, दिनेश प्रसाद यादव, पूर्व प्रमुख धीरेंद्र यादव, पूर्व मुखिया रामेश्वर यादव उर्फ रमेश यादव, अनुरंजन प्रसाद यादव, उदित नारायण यादव, विजय प्रकाश यादव, मुखिया प्रमोद कुमार यादव, धीरेंद्र राम, राजद युवाध्यक्ष सह पैक्स अध्यक्ष रंजीत कुमार रमण उर्फ बबलू कुसियैत, नागेश्वर मंगरदैता, श्रीनारायण यादव, लड्डू यादव, मोहन यादव मुख्य रूप से मौजूद थे. वहीं काबीना मंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बीडीओ परवेज आलम, थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार मिश्र दल बल के साथ बैठक स्थल के समीप तैनात दिखे.