21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनसीसी कैडेटों ने सफाई कर फैलायी जागरूकता

सुपौल : सरकार द्वारा संचालित स्वच्छ भारत अभियान को जहां हरेक विभाग व संस्थानों द्वारा मूर्त रूप दिया जा रहा है. वहीं एनसीसी कैडेट भी बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रही है. बुधवार को एनसीसी ऑफिसर नीतू सिंह के निर्देश पर चार बिहार गर्ल्स बटालियन के दर्जनों कैडेट सह बवुजन विशेश्वर बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं […]

सुपौल : सरकार द्वारा संचालित स्वच्छ भारत अभियान को जहां हरेक विभाग व संस्थानों द्वारा मूर्त रूप दिया जा रहा है. वहीं एनसीसी कैडेट भी बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रही है. बुधवार को एनसीसी ऑफिसर नीतू सिंह के निर्देश पर चार बिहार गर्ल्स बटालियन के दर्जनों कैडेट सह बवुजन विशेश्वर बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं ने झाड़ू लगा कर लोगों को जागरुक किया. एनसीसी कैडेट ने विद्यालय परिसर से साफ सफाई अभियान प्रारंभ कर आस पास के क्षेत्रों की भी सफाई की.

एनसीसी ऑफीसर नीतू सिंह ने बताया कि स्वच्छता कार्यक्रम सरकार का एक अनूठी पहल है. इस अभियान को सक्रिय रखने से काफी हद तक कई बीमारियों से ग्रसित होने से बचा जा सकता है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार जनसंख्या की निरंतर बढ़ोतरी हो रही है. इसके लिए घर सहित आस पास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखना आवश्यक है. बताया कि स्वच्छता से जहां टोले मुहल्ले का सौदर्य व सुसज्जित होगा. वहीं लोगों को किसी प्रकार के कार्य करने में भी समुचित तरीके से सफलता हासिल होगी.

उन्होंने कहा कि एनसीसी कैडेटों द्वारा पठन – पाठन कार्य के साथ – साथ स्वच्छता अभियान से जुड़ना नि:संदेह आमजनों के लिए प्रेरणादायक साबित होगा. सफाई अभियान में कैडेट आरती कुमारी, कामिनी कुमारी, हनी कुमारी, मधु कुमारी, प्रीति कुमारी, काजल कुमारी, मेधा कुमारी, राजवंती कुमारी, विद्या कुमारी, शिवांगी कुमारी, अंकु कुमारी, पूजा कुमारी, शहनाज परवीन, अंगूरी परवीन, वानो परवीन सहित अन्य शामिल थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें