सुपौल : शहर के वार्ड नंबर 26 स्थित झखराही मुहल्ला में शनिवार की देर रात अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर करीब दो लाख रुपये मूल्य के सामान एवं जेवरात की चोरी की घटना को अंजाम दिया. गृह स्वामी की सूचना पर अहले सुबह सदर इंस्पेक्टर इंद्रजीत बैठा घटना स्थल पर पहुंचे और चोरी की घटना का जायजा लिया.
इस बाबत पीड़ित गृह स्वामी किसलय कुमार झा ने सदर थाना में आवेदन देकर चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. सदर थाना को दिये गये आवेदन में डब्लूएचओ के मॉनिटर किसलय झा ने कहा है कि वह विगत कुछ माह से वार्ड नंबर 26 स्थित रमेश चौधरी के मकान में किराये पर रहते हैं. शनिवार को घर बंद कर वह बाहर गये थे. इस दौरान देर रात घर में लगे ताला को तोड़कर अज्ञात चोरों ने लेपटॉप, एलइडी टीवी सहित करीब तीन भरी सोने का जेवरात और दो बैग में रखा कपड़ा चुरा लिया. थानाध्यक्ष रामइकबाल यादव ने बताया कि इस मामले में कांड संख्या 462/16 दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.