त्रिवेणीगंज : थाना क्षेत्र के थलहा गढ़िया उत्तर पंचायत के मुखिया पति मुकेश कुमार मुन्ना पर शुक्रवार की रात जरैला पंचायत भवन के समीप अपराधियों के द्वारा जान मारने के नीयत से गोली चलाने का एक मामला प्रकाश में आया है. मामले पर पीड़ित श्री मुन्ना ने स्थानीय थाना को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. पीडित श्री मुन्ना ने बताया कि वे कड़हरवा गांव से आपसी पंचायत कर घर वापस लौट रहे थे. मामले पर थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई की गयी.
थानाध्यक्ष श्री झा ने अनि अमृत प्रसाद सिंह व विमल होडो सहित सदल बल घटना स्थल पर पहुंचे. जहां दो अपराधियों को एक देसी कट्टा एवं एक उपयोग किया हुआ कारतूस सहित घटना स्थल के समीप से पांच बाइक को जब्त किया. इस मामले में मुखिया पति मुकेश कुमार मुन्ना के आवेदन पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी कांड संख्या 204/16 दर्ज की गयी. दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि शुक्रवार की रात्रि करीब 09:30 बजे वे कड़हरवा टोला से एक आपसी पंचायत कर अपने ग्रामीण रामदेव यादव के साथ वापस लौट रहा था.
इस क्रम में वे जब जरैला पंचायत भवन से पश्चिम पुल के निकट पहुंचा तो चार-पांच मोटर सायकिल से करीब आठ से दस आदमी उनका पीछा करते हुए आया. इसी क्रम में कड़हरवा निवासी रविंद्र यादव ने आवाज देकर बोला कि इसके ऊपर गोली चला दो? इस आदेश के बाद जान से मारने की नीयत से धीरेंद्र यादव ने उनके ऊपर गोली चलायी. जहां वे सड़क के नीचे पुल के समीप धान के खेत में गिर गया. फायरिंग की आवाज एवं हल्ला सुन ग्रामीण दौड़ कर आए.
इस क्रम में कड़हरवा निवासी रविंद्र यादव एवं लहरनियां निवासी पवन यादव हवा में बंदूक फायर करते हुए भाग गये. लोगों ने खदेड़कर धीरेंद्र यादव एवं विनोद यादव को पकड़ लिया. इस मामले में थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दो अपराधियों में एक अपराधी धीरेंद्र यादव किसनपुर थाना कांड संख्या 53/15 का फरार अभियुक्त हैं. उन्होंने बताया कि बरामद बाइक का अब तक कोई दावेदार नहीं आया है. संदेह व्यक्त किया जा रहा है कि बरामद बाइक चोरी की है. जिसकी छानबीन की जा रही है.