Advertisement
कोसी की जनता से है अटूट रिश्ता : शरद
राज्यसभा सांसद सह जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय में सांसद मद से निर्मित विभिन्न सड़कों का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा िक क्षेत्र के विकास के लिए जो भी करना होगा, करेंगे. सहरसा : कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक भारत हमारा है. देश चलाने के लिये बेहतर नीति की […]
राज्यसभा सांसद सह जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय में सांसद मद से निर्मित विभिन्न सड़कों का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा िक क्षेत्र के विकास के लिए जो भी करना होगा, करेंगे.
सहरसा : कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक भारत हमारा है. देश चलाने के लिये बेहतर नीति की आवश्यकता होती है. जिससे आंतरिक व विदेशों के साथ भी संबंध अच्छे रहते हैं. यह बातें राज्यसभा सांसद सह जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय में सांसद मद से निर्मित विभिन्न सड़कों का उद्घाटन करते कही. उन्होंने कहा कि केंद्र की वर्त्तमान सरकार पूर्व में किए किसी भी वादे को पूरा नहीं कर सकी है. जिससे देश की अधिकतर जनता में अपनी ही सरकार के प्रति अविश्वास बढ़ता जा रहा है.
शरद ने कहा कि चुनाव के समय दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन एक भी युवा को नौकरी नही मिली. बैंको में लोगो का जनधन खाता खोलवाकर 15 लाख देने का वादा किया था, लेकिन वैसे सभी खाता आज भी ठनठन गोपाल हैं. देश में मजदूरों की हालात खराब है. महंगाई घटाने का वादा करने वाले प्रधानमंत्री ने लोगो की थाली से दाल गायब कर दिया है. उन्होंने लोगो से अपील करते कहा कि चुनाव में वादा कर उसे पूरा नही करने वाले सभी नेताओं को सबक सिखाने की अपील की. उन्होंने कहा कि किसी भी चुनाव के समय अपने वोट का इस्तेमाल सोंच-समझ कर ही करें. आपका वोट बहुमूल्य है.
चुनाव हारे, पर टूटा नहीं रिश्ता
राज्यसभा सांसद ने कहा कि पिछली बार वे यहां से लोकसभा चुनाव हार गये थे. लेकिन कोसी की जनता के साथ बना रिश्ता टूटा नहीं है, बल्कि और प्रगाढ़ हो गया है. चुनाव हारने के बाद भी उनका संबंध बरकरार रहा. उन्होंने कहा कि वे कश्मीर से कन्याकुमारी तक आते जाते रहते हैं. लेकिन समय-समय पर क्षेत्र की जनता के बीच आना नहीं भूलते हैं. सांसद श्री यादव ने अपने कार्यकाल में किये कार्य का जिक्र करते कहा कि सांसद कार्यकाल के दौरान सुंदर कोसी बनाने के लिये बड़ी रेललाइन, राज्यरानी सुपरफास्ट ट्रेन, रात्रिकालीन ट्रेन, सहरसा-पूर्णिया बड़ी रेललाइन की सौगात दिलायी. वहीं उनके प्रयास से जिले के चारो विधानसभा क्षेत्र से एनएच गुजारा गया. तटबंध के लोगो की परेशानी को देखते हुए बलुआहा पुल का निर्माण कराया गया. वहीं अगवानपुर में कृषि महाविद्यालय की स्थापना भी हुई.
सांसद निधि से गांव-गांव में ट्रांसफार्मर लगाया गया. जिला मुख्यालय के साथ-साथ कई प्रखंडों में लाखो की लागत से इंडोर स्टेडियम व कला भवन का निर्माण कराया गया. उन्होंने कहा कि सरकार ने उनके प्रस्ताव को अमल में लाते धार्मिक दृष्टिकोण से मधुबनी के उचैठ स्थान से महिषी के तारा स्थान को जोड़ने का काम शुरू कर दिया है. इस योजना के तहत कोसी पर एक और महासेतु का निर्माण होगा. जिसका डीपीआर बन रहा है.
की थी 210 योजनाओं की अनुशंसा. सांसद ने कहा कि राज्यसभा मद से 210 योजनाओं की अनुशंसा की गई थी. जिसमें तीन करोड़ 85 लाख से 82 योजना पूर्ण है. उन्होंने सहरसा मुख्यालय में 60 लाख की लागत से बने वार्ड नंबर तीन, गंगजला स्थित डॉ एसपी सिंह के क्लीनिक के बगल से सड़क, पॉलिटेकनिक के समीप ओमप्रकाश नारायण के घर की ओर जाने वाली सड़क सहित आठ योजनाओं का उद्घाटन व दो योजनाओं का शिलान्यास किया.
मौके पर विधायक रत्नेश सादा, रमेश त्रषिदेव, एमएलसी विजय वर्मा, जदयू जिलाध्यक्ष धनिक लाल मुखिया, बिजेंद्र नारायण यादव, सुरेश लाल, सुरेश साह, दिनेश पासवान, सुरेश यादव, रमेश यादव, शेर अफगान मिर्जा, मो मोहिउद्वीन, डॉ खुर्शीद आलम, नवल किशोर सिंह, प्रो सुनील सिंह, राघव सिंह, सुशील यादव, अंजूम हुसैन, धीरेंद्र यादव, रेणु झा, जवाहर झा, गरीब दास, शैलेंद्र यादव, नवीन राम सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement