सरायगढ़ (सुपौल) : एनएच-57 पर मझारी गांव के समीप बने टोल प्लाजा पर सोमवार की रात टोल प्लाजा के सुरक्षा अधिकारी सुमेर सिंह (56 वर्ष) को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. उन्हें पीएचसी निर्मली में प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. हालत नाजुक होने के कारण उन्हें वहां से पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया.
घटना के संबंध में टोल प्लाजा के सहायक प्रबंधक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मेसर्स राजेंद्र सिंह द्वारा 29 नवंबर 2013 से टोल प्लाजा की कर वसूली की जा रही है. सोमवार की रात करीब आठ बजे टोल प्लाजा कर्मी खाना खाने चले गये थे. इसी दौरान हथियारों से लैस बाइक पर सवार होकर आये छह अपराधियों ने सुमेर सिंह से विवाद के बाद उनके सीने में गोली मार दी व बाइक पर सवार होकर हथियार लहराते मझारी चौक की तरफ भाग निकला.
इस क्रम में एक बाइक (बीआर10एम/4268) स्टार्ट नहीं हो सका, जिसे अपराधियों ने वहीं पर छोड़ दिया. उस बाइक के पीछे प्लेट पर अंकू जी लिखा हुआ है.
बताया जाता है कि जख्मी सुमेर सिंह आरा जिले के कोइलवर गांव के रहने वाले हैं. तीन-चार रोज पूर्व ही वे टोल प्लाजा पर नौकरी करने के लिए आये थे. सहायक प्रबंधक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि यहां दो पुलिस कर्मी की तैनाती है.
घटना के समय एक ही पुलिस कर्मी मौजूद था. सुरक्षा के दृष्टिकोण से एक दर्जन पुलिस कर्मी नियुक्त होना चाहिए. उन्होंने बताया कि टोल प्लाजा पर स्थानीय लोगों के साथ बिना पैसे का गाड़ी छोड़ने के लिए कभी-कभी विवाद हुआ करता था. घटना की सूचना पर डीएसपी अशोक कुमार, किसनपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक, भपटियाही थानाध्यक्ष रणवीर कुमार घटना स्थल पर पहुंचे. मामले की जांच की व अपराधियों की बाइक किसनपुर पुलिस अपने साथ ले आयी.
कहते हैं एसपी
एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने कहा कि अपराधियों की शिनाख्त कर ली गयी है. शीघ्र ही गिरफ्तारी के बाद मामले का खुलासा हो जायेगा.