कार्यशाला . बाबा बैद्यनाथ चौघाड़ा ट्रस्ट ने आयोजित कार्यक्रम, दिया गया संदेश
Advertisement
बाढ़ व सुखाड़ के समाधान से खुशहाली
कार्यशाला . बाबा बैद्यनाथ चौघाड़ा ट्रस्ट ने आयोजित कार्यक्रम, दिया गया संदेश लोहिया यूथ ब्रिगेड के प्रदेश संयोजक डॉ अमन कुमार ने कहा कि पर्यावरण असंतुलन और धरती की आंतरिक हलचल के कारण बाढ़, सुखाड़, भूकंप, सुनामी ,ज्वालामुखी, वन में लगने वाली आग सहित अन्य परिणाम सामने आ रहे हैं, जो एक प्राकृतिक आपदा है. […]
लोहिया यूथ ब्रिगेड के प्रदेश संयोजक डॉ अमन कुमार ने कहा कि पर्यावरण असंतुलन और धरती की आंतरिक हलचल के कारण बाढ़, सुखाड़, भूकंप, सुनामी ,ज्वालामुखी, वन में लगने वाली आग सहित अन्य परिणाम सामने आ रहे हैं, जो एक प्राकृतिक आपदा है.
सुपौल : बाढ़ व सुखाड़ का स्थायी समाधान किये बिना खुशहाल बिहार का सपना साकार नहीं हो सकता. बिहार का एक हिस्से में बाढ़ तो दूसरी हिस्से में सुखाड़ रहने के कारण आमजनों के चेहरों पर आजतक मुस्कान नहीं लौट पायी है. उक्त बातें जिला मुख्यालय स्थित पब्लिक लाइब्रेरी एंड क्लब में हिंदी दिवस के पूर्व संध्या विश्व भाईचारा सह क्षमादान दिवस तथा बकरीद के अवसर मंगलवार को आपदा प्रबंधन पर जागरूकता के उद्देश्य से बाबा बैद्यनाथ चौघारा ट्रस्ट के द्वारा रचित नाटक खुशहाल समाज की बिगड़ती दशा पर मंचन करने पहुंचे लोहिया यूथ ब्रिगेड के प्रदेश संयोजक डॉ अमन कुमार ने कही.
डॉ कुमार ने कहा कि पर्यावरण असंतुलन और धरती की आंतरिक हलचल के कारण बाढ़, सुखाड़, भूकंप, सुनामी ,ज्वालामुखी, वन में लगने वाली आग सहित अन्य परिणाम सामने आ रहे हैं, जो एक प्राकृतिक आपदा है. विश्व में आपदा से सर्वाधिक प्रभावित होने वाले देशों में भारत का दसवां स्थान है. आपदा प्रभावित क्षेत्रों में सामान्य जीवन बहाल करने के साथ साथ क्षति को कम करने के लिए आपदा प्रबंधन आवश्यक है.
बाढ़ को रोकने के लिए मजबूत बांध, झील , गहरी नदी और नहरों का होना आवश्यक है. मौके पर बीबीसी ट्रस्ट के संस्थापक सचिव स्वाति साधना ने अपने उद्बोधन में कहा कि बिहार में कोसी, कमला, गंगा, महानंदा आदि नदी बाढ़ की तबाही के लिए जाना जाता रहा है. बाढ़ के कारण जनजीवन अस्त -व्यस्त होने के साथ ही खेत-खलिहान, पेड़ -पौधे, घर द्वार सब बरबाद हो रहे हैं. आपातकालीन स्थिति के लिए टोर्च, बैटरी चालित रेडियो
,बैंडेज पट्टी ,कटने -जलने की दवा, पेट ख़राब ,बुखार ,दर्द इत्यादि की दवा, पानी की बोतल ,मतदाता पहचान पत्र ,आधार कार्ड ,जमीन का कागजात, बैंक पासबुक ,एटीएम कार्ड ,अन्य जरुरी कागजात, पैसे, बीमा कागजात, खाने का सामान, कीमती सामान की सूची और उनके तसवीर, गाड़ी में हमेशा पेट्रोल या डीजल हमेशा भर कर रखे. बाढ़ की संभावना हो तो पहले आपातकालीन निर्माण वस्तुओं को इकठ्ठा कर लें. कलाकार जया झा ने कहा कि पुरानी व क्षतिग्रस्त नाव, क्षमता से अधिक सवारी से लदे नाव, बिना झंडा एवं रस्सी के नाव पर कभी भी सवारी नहीं करना चाहिये.
कलाकार इंदल कुमार ने कहा कि जर्जर नाव की सवारी जिंदगी को जोखिम में डालने जैसा है. कलाकार रामविलास यादव, विकास कुमार , रजनी झा एवं नीता कुमारी ने बाढ़, आपदा पर आधारित गीत आदि की प्रस्तुति ने श्रोताओं को शांत मनोभाव को झकझोर कर रख दिया. कलाकार में हरिनन्दन कुमार ,अवधेश कुमार, रेखा कुमारी, प्रतिका कुमारी ,अंजली कुमारी, सुनील कुमार ठाकुर ,मुकेश कुमार झा आदि भी शामिल थे. कार्यक्रम में संत जय
नारायण यादव, राजद युवा के प्रदेश सचिव सुरेन्द्र कुमार श्या6मल, सुधीर मिश्रा, नीता कुमारी, पूनम पाठक ,नरेश कुमार राम, प्रमोद यादव ,प्रीतम कुमार चौधरी,अमलेश कुमार झा ,शम्भू यादव ,सुभाष कुमार,नीलम कुमारी ,अमोद कुमार मंडल,अमोल कुमार,कैलाश सादा, अर्जुन कुमार यादव , फुलेंद्र यादव ,मनोज यादव,सुभाष कुमार,प्रो अशोक मिश्र,राजेश कुमार ,ललन झा, विनोद कुमार मंडल आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement