18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल्याणकारी योजनाओं पर ठग गिरोह की नजर

सुपौल : सरकार द्वारा संचालित तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं पर ठग गिरोहों की वक्र दृष्टि बनी हुई है. यही वजह है कि जन कल्याणकारी योजनाओं के नाम पर कई फर्जी संस्थाओं द्वारा कोसी प्रमंडल के सुपौल, सहरसा व मधेपुरा जिले में अक्सर ठगी की घटना को अंजाम दिया जाता रहा है. हालांकि ठगी के गोरख […]

सुपौल : सरकार द्वारा संचालित तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं पर ठग गिरोहों की वक्र दृष्टि बनी हुई है. यही वजह है कि जन कल्याणकारी योजनाओं के नाम पर कई फर्जी संस्थाओं द्वारा कोसी प्रमंडल के सुपौल, सहरसा व मधेपुरा जिले में अक्सर ठगी की घटना को अंजाम दिया जाता रहा है. हालांकि ठगी के गोरख धंधे का उद‍्भेदन होने के बाद शातिर ठगों के विरुद्ध प्रशासन द्वारा कानूनी कार्रवाई भी की गयी है.

बावजूद इसके संस्था का कार्यालय खोलकर भोले-भाले लोगों को ठगने का धंधा कोसी क्षेत्र में बदस्तूर जारी है. लोगों में जानकारी का अभाव कहें अथवा ठगी के धंधे में शामिल गिरोह के सदस्यों को प्रशासनिक कार्रवाई का भय नहीं होना, ऐसे लोग बेखौफ होकर ठगी के कारोबार में लगे हुए हैं. कार्रवाई शुरू होने से पूर्व फर्जी रूप से संस्था खोलकर ठगी करने वाले गिरोह में शामिल लोग खासकर सीधे-साधे ग्रामीणों को अपना निशाना बनाते हैं और क्षेत्र से लाखों रुपये की ठगी कर चंपत हो जाते हैं. हाल के दिनों में ऐसे अनेक मामले सामने आये हैं.

जिसमें एनजीओ संचालकों द्वारा बिना किसी आदेश के संस्था का कार्यालय खोलकर लोगों को करोड़ों रुपये का चूना लगाया गया. जब तक लोग इनकी असलियत समझ पाते, गिरोह के सदस्यों ने अपने कार्यालय का शटर गिराया और रफूचक्कर हो गये.

अशिक्षित और पिछड़े इलाके में सुमार कोसी प्रमंडल में प्रशासनिक सक्रियता का घोर अभाव होने के कारण यह क्षेत्र ठगी करने वाले गिरोह के सदस्यों के लिये सेफ जोन बनता जा रहा है. हाल के दिनों में कोसी के इस इलाके में पटना, मधुबनी, गया समेत कई अन्य इलाकों की फर्जी संस्था द्वारा कार्यालय खोल कर भोले-भाले लोगों से सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर करोड़ों रूपये की ठगी की जा चुकी है.
कुछ दिन पूर्व मधेपुरा जिले में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं योजना के नाम पर की जा रही ठगी का खुलासा हुआ था. ऐडूबीज फोरेवर नाम की संस्था इस योजना के तहत 650 रुपये प्रति बेटी पंजीयन शुल्क वसूल कर अभिभावकों को बेटी के विवाह के समय एक मुस्त 60 हजार रुपये देने का सब्जबाग दिखा रही थी. इस ठगी के उद‍्भेदन के बाद संस्था के कर्मी एवं संचालक के विरूद्ध सिंहेश्वर थाना में कांड संख्या 50/16 दर्ज किया गया था.
सुपौल जिला मुख्यालय स्थित बसबिट‍्टी रोड में महज एक माह पूर्व सदर थाना पुलिस द्वारा एक फर्जी संस्था का भंडाफोर किया गया. ग्रामीण विकास सोसाइटी नामक उक्त संस्था स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत लोगों से हेल्थ कार्ड बनवाने के नाम पर ठगी कर रही थी. इस संस्था द्वारा भी बेरोजगार युवक-युवतियों को नौकरी देने का झांसा देकर लाखों रुपये का ठगी किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें