सुपौल को मिलेगी सेंट्रल स्कूल की सौगात= सांसद रंजीत रंजन फोटो – 26, 27सरायगढ सुपौल में सेंट्रल स्कूल रेलवे के जमीन में खोला जायेगा. इस संबंध में रेलमंत्री, डीआरएम और डीएम से आवश्यक वार्ता की जा चुकी है. आने वाले समय में जिला को सेंट्रल स्कूल का सौगात मिलने जा रहा है. उक्त बातें शुक्रवार को स्थानीय सांसद रंजीत रंजन ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान कही. भ्रमण के दौरान उन्होंने लालगंज बगेवा टेंगराहा पंचायत स्थित उप प्रमुख बेबी देवी के आवास पर जन समुदाय को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि वर्ष 2017 तक जिले के सभी गांवों में बिजली पहुंचाने के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जायेगा. उन्होंने आम लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि विकास योजनाओं के प्रति जागरुक होना होगा. अन्यथा जब तक हम अपने हक को नहीं जानेंगे तब तक भ्रष्टाचार को खत्म नहीं किया जा सकता है. ग्राम पंचायत स्तर पर भ्रष्टाचार पर चोट करते हुए सांसद ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर भ्रष्टाचार चरम पर है. सीडीपीओ व महिला पर्यवेक्षिका द्वारा सेविकाओं का शोषण किया जा रहा है. इसे पंचायत स्तर पर नियंत्रित करना होगा. सांसद ने कहा कि बाढ के स्थायी निदान को लेकर कई बार सड़क से लेकर सदन तक वाटर पॉट के माध्यम से एक नदी से दूसरे नदी को जोड़े जाने की चर्चा उठायी गयी है. आने वाले समय में सरकार इस ओर ध्यान देगी. वाटर पॉट से नदी में सिल्ट की समस्या का समाधान हो जायेगा. जिससे कि नदी किनारे बसे लोगों को बाढ़ की परेशानी से निजात मिलेगी. वहीं क्षेत्र भ्रमण के दौरान स्थानीय ग्रामीणों के आग्रह पर सांसद ने मध्य विद्यालय लालगंज का औचक निरीक्षण किया. विद्यालय के मध्याह्न भोजन में त्रुटि पाये जाने पर सांसद ने प्रधानाध्यापक को सख्त चेतावनी दिया. इस दौरान प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव, राम लखन यादव, डॉ रमेश प्रसाद यादव, परमेश्वर सिंह यादव, प्रो सूर्य नारायण मेहता, महेश कुमार पांडेय, लक्ष्मी प्रसाद यादव, शंभू पाठक, चंद्रशेखर झा, मोती राम सहित अन्य शामिल थे.
BREAKING NEWS
सुपौल को मिलेगी सेंट्रल स्कूल की सौगात= सांसद रंजीत रंजन
सुपौल को मिलेगी सेंट्रल स्कूल की सौगात= सांसद रंजीत रंजन फोटो – 26, 27सरायगढ सुपौल में सेंट्रल स्कूल रेलवे के जमीन में खोला जायेगा. इस संबंध में रेलमंत्री, डीआरएम और डीएम से आवश्यक वार्ता की जा चुकी है. आने वाले समय में जिला को सेंट्रल स्कूल का सौगात मिलने जा रहा है. उक्त बातें शुक्रवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement