सुपौल : लिस की गिरफ्त से बचने के लिए गुरुवार की दोपहर सहरसा जिला के बैजनाथपुर गांव निवासी शराब व्यवसायी विकास पोद्दार यमराज बन कर 25 किलोमीटर तक मौत बांटने के लिए उबड़ खाबड़ सड़कों पर कार उड़ा रहे थे. करीब 25 किलोमीटर की दूरी तय करने के दौरान बदहवास शराब माफिया की कार कई बार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित घर एवं दुकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया. भाग रहे कार की रफ्तार को देख कर बैजनाथपुर,
गम्हरिया पथ में सफर करने वाले राहगीरों के होश पस्त दिखे. मधेपुरा जिला के घैलाढ़ थाना क्षेत्र के फुलकाहा और गणेश स्थान गांव के पास शराब माफिया के अनियंत्रित कार की चपेट में आकर कई राहगीर चोटिल हो गये. गिरफ्तारी की खौफ से भाग रहे विकास पौद्दार ने लौकहा ओपी क्षेत्र के अमहा सहरसा मोड़ पर तैनात पुलिस जवानों द्वारा रूकने का इशारा किये जाने पर पुलिस जवानों को कार से कुचलने का प्रयास भी किया. हालांकि किसी भी स्थिति से निबटने के लिए तैयार पुलिस कर्मी खेत में कूद कर अपनी जान बचायी.
इस दौरान आरोपी ने पुलिस जीप में ठोकर मार कर वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं लोकहा बाजार में भी ओपी अध्यक्ष के बाइक को ठोकर मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर कारचालक बाजार से निकलने में कामयाब हो जाता तो शायद भीड़ भार वाले इलाके में किसी बड़ी दुर्घटना को अंजाम देता.