21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरस्कार पाने वाली नीतू कोसी प्रमंडल की पहली शिक्षिका

सुपौल : क्षक दिवस के अवसर पर बिहार सरकार राज्य के 11 शिक्षकों को राजकीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित करेगी. जिसमें जिला मुख्यालय स्थित बबुजन विशेश्वर बालिका उच्च विद्यालय सुपौल की सहायक शिक्षिका नीतू सिंह का भी नाम शामिल हैं. राजकीय शिक्षक पुरस्कार पाने वाली नीतू सिंह कोसी प्रमंडल की पहली महिला शिक्षिका है. श्रीमती […]

सुपौल : क्षक दिवस के अवसर पर बिहार सरकार राज्य के 11 शिक्षकों को राजकीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित करेगी. जिसमें जिला मुख्यालय स्थित बबुजन विशेश्वर बालिका उच्च विद्यालय सुपौल की सहायक शिक्षिका नीतू सिंह का भी नाम शामिल हैं. राजकीय शिक्षक पुरस्कार पाने वाली नीतू सिंह कोसी प्रमंडल की पहली महिला शिक्षिका है. श्रीमती सिंह फोर बिहार गर्ल्स एनसीसी बटालियन सहरसा की सेकेंड ऑफिसर भी हैं.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर पांच सितंबर को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में श्रीमती सिंह को राजकीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित करेंगे. बिहार सरकार द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं 15 हजार रुपये पुरस्कार के रूप में दिया जायेगा. उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, आर्मी चीफ एवं महानिदेशक एनसीसी ने भी श्रीमती सिंह को पूर्व में सम्मानित किया है.

श्रीमती सिंह दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह कैंप में बिहार-झारखंड एनसीसी निदेशालय का चार बार प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित संगीत, खेल-कूद, एनसीसी एवं भारत स्काउट एंड गाइड में वे बिहार राज्य का कई बार प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. राजकीय शिक्षक पुरस्कार के लिये राज्य सरकार द्वारा श्रीमती सिंह को चयनित किये जाने पर शिक्षाविद‍्, छात्र-छात्राओं में काफी खुशी देखी जा रही है. खास बातें

संघर्ष एवं कठिन परिश्रम के बल पर नीतू ने पायी मुकाम
उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री से सम्मानित हो चुकी है नीतू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें