सुपौल : दहेज के लिए विवाहिता पत्नी को घर से निकालकर दूसरी शादी रचाने वाले पति को महिला थानाध्यक्ष प्रेमलता भूपाश्री ने गिरफ्तार किया है. इस बाबत जानकारी देते हुए महिला थानाध्यक्ष ने बताया है कि किसनपुर थाना क्षेत्र के अंदौली गांव निवासी राजेश्वर यादव के पुत्र उमेश यादव अपनी पत्नी ममता देवी को प्रताड़ित कर घर से भगा दिया
और अपने पिता के सहयोग से दूसरी शादी रचा ली. इस मामले में पीड़िता ममता देवी के आवेदन पर कांड संख्या 59/16 दर्ज किया गया था. मामला दर्ज होने के बाद आरोपी अपने पिता के साथ फरार था. सोमवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर अंदौली गांव में छापेमारी कर आरोपी उमेश यादव व उसके पिता राजेश्वर यादव को गिरफ्तार किया गया. पुलिस दोनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई में जुटी है.