सिमराही : राघोपुर थाना एवं सरायगढ़ थाना के सीमा क्षेत्र के समीप एनएच 57 पिपराखुर्द के समीप रविवार को अनियंत्रित ऑटो ने फोर लेन पर खड़ी ट्रक में ठोकर मार दिया. जिससे ऑटो पर सवार एक ही परिवार के 10 व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी व्यक्तियों को इलाज के लिये रेफरल अस्पताल सिमराही पहुंचाया गया.
जानकारी अनुसार BR50P 1703 नंबर की ऑटो पर एक ही परिवार के 12 व्यक्ति सवार होकर प्रतापगंज थाना क्षेत्र स्थित किसी समारोह में भाग लेकर अपने घर कुनोली लोट रहा था. जहां रास्ते में पिपरा खुर्द के समीप एनएच 57 पर ऑटो चालक ऑटो पर से नियंत्रण खो दिया और ऑटो फोर लेन पर खड़ी ट्रक से टकरा गया. जिससे ऑटो पर सवार 12 में से 10 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल को सिमराही रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सक ने सभी को खतरे से बाहर बताया सभी व्यक्ति समाचार प्रेषण तक इलाजरत था.