ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सेवा केंद्र में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का हुआ धूमधाम से आयोजन
Advertisement
श्री कृष्ण के आदर्शों को अपना कर स्वर्णिम भारत का होगा निर्माण
ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सेवा केंद्र में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का हुआ धूमधाम से आयोजन सुपौल : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में शनिवार की शाम स्थानीय दक्षिण हटखोला रोड स्थित सेवा केंद्र में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का धूमधाम से आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सह भाजपा जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण […]
सुपौल : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में शनिवार की शाम स्थानीय दक्षिण हटखोला रोड स्थित सेवा केंद्र में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का धूमधाम से आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सह भाजपा जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर एवं व्यापार संघ के उपाध्यक्ष उमेद जैन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. मौके पर दरभंगा से आये मुख्य वक्ता बीके सुधाकर भाई एवं स्थानीय सेवा केंद्र की संचालिका शालिनी बहन ने जन्माष्टमी के अध्यात्मिक एवं अलौकिक रहस्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला.
उन्होंने कहा कि भारत के लोग श्री कृष्ण महोत्सव को बड़े धूमधाम से मनाते हैं. भगवन को बड़े प्यार से झूले पर झुलाया जाता है. लेकिन श्री कृष्ण के उपदेशों व आदर्शों को जीवन में नहीं उतार पाते. कहा कि श्री कृष्ण के आदर्शमय जीवन को अपना कर स्वर्णिम भारत का निर्माण किया जा सकता है. कहा कि एक समय था जब भारत में डाल-डाल पर सोने की चिड़ियां चहकती थी, शेर व बकरी एक ही घाट पर पानी पीते थे. आज वही भारत दु:खी, गरीब व अशांत हो चुका है. लोग प्रेम, भाईचारे व आत्मिक स्नेह को भूल कर काम, क्रोध, लोभ, मोह व अहंकार के अधीन हो गये हैं.
भारत के पुन: कृष्णपुरी बनाने के लिये प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के माध्यम से परमात्मा द्वारा प्रदत सहज राजयोग सीखना अनिवार्य है. इसके माध्यम से निरंकारी, निराकारी एवं मर्यादा पुरूषोत्तम बन कर स्वर्णिम भारत का निर्माण संभव हो पायेगा. कार्यक्रम के दौरान श्री कृष्ण, राधा व गोपिकाओं की चैतन्य झांकी भी प्रस्तुत की गयी. लोगों ने श्री कृष्ण को माखन भी खिलाया. मनमोहक कार्यक्रम ने उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस अवसर पर सुनीति बहन, बबीता बहन, सत्य नारायण भाई, अशोक भाई, शिवजी भाई, राधे भाई, शंकर भाई, डॉ कुंदन भाई, डॉ दीपिका बहन, ललिता माता, डॉ सबिता बहन, किरण बहन आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement