18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सजधज कर तैयार हुआ गांधी मैदान

स्वतंत्रता दिवस की तैयारी पूरी. जिले के प्रभारी मंत्री डॉ अब्दुल गफ्फूर करेंगे झंडोतोलन स्वतंत्रता दिवस को लेकर जिले में सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. बिहार सशस्त्र पुलिस बल, डीएसपी, होमगार्ड, एनसीसी, स्कॉउट-गाईड व विभिन्न स्कूल के बच्चों द्वारा आकर्षक परेड के माध्यम से तिरंगे झंडे को सलामी दी जायेगी. सुपौल : स्वतंत्रता […]

स्वतंत्रता दिवस की तैयारी पूरी. जिले के प्रभारी मंत्री डॉ अब्दुल गफ्फूर करेंगे झंडोतोलन

स्वतंत्रता दिवस को लेकर जिले में सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. बिहार सशस्त्र पुलिस बल, डीएसपी, होमगार्ड, एनसीसी, स्कॉउट-गाईड व विभिन्न स्कूल के बच्चों द्वारा आकर्षक परेड के माध्यम से तिरंगे झंडे को सलामी दी जायेगी.
सुपौल : स्वतंत्रता दिवस को लेकर जिले में सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. 70वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह का आयोजन स्थानीय गांधी मैदान में किया जायेगा. यहां राज्य सरकार के प्रतिनिधि के रूप में जिले के प्रभारी मंत्री डॉ अब्दुल गफ्फूर द्वारा झंडोतोलन किया जायेगा. मौके पर बिहार सशस्त्र पुलिस बल, डीएसपी, होमगार्ड, एनसीसी, स्कॉउट-गाईड व विभिन्न स्कूल के बच्चों द्वारा आकर्षक परेड के माध्यम से तिरंगे झंडे को सलामी दी जायेगी. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ग्रामीण क्षेत्र में प्रशासन द्वारा चिन्हित स्थानों पर गांव के बुजुर्ग द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा.
इधर समाहरणालय, गांधी स्मारक, रेड क्रॉस भवन, अंबेदकर चौक एवं मेला कमेटी कार्यालय में जिला पदाधिकारी बैद्यनाथ यादव झंडोतोलन करेंगे. जबकि पुलिस केंद्र में एसपी डॉ कुमार एकले एवं जिला परिषद कार्यालय में जिप अध्यक्ष रंजू देवी झंडोतोलन करेंगे. स्थानीय पटेल चौक एवं अनुमंडल कार्यालय में सदर एसडीओ एनजी सिद्दीकी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा. वहीं प्रखंड कार्यालय सुपौल में प्रमुख मिलन देवी के द्वारा झंडोतोलन किया जायेगा.
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है. मुख्य समारोह स्थल गांधी मैदान में सोमवार के अपराह्न पदाधिकारी बनाम नागरिक एकादश के बीच फैंसी फुटबॉल मैच का आयोजन होगा. वहीं संध्या के समय आरएसएम पब्लिक स्कूल के प्रांगण में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. स्वतंत्रता दिवस को लेकर बाजार क्षेत्र में चहल-पहल बढ़ गयी है. लोग इस मौके पर तिरंगा झंडा आदि खरीदने में मशगूल हैं. ताकि स्वाधीनता के इस पावन मौके पर राष्ट्रीय पर्व को धूम-धाम से मनाया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें