18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अज्ञात महिला का मिला शव

अपराध. युवती की उम्र लगभग 22 वर्ष शनिवार की अहले सुबह भगवानपुर पंचायत स्थित राजपुर नहर 18 आरडी के पास एक अज्ञात महिला की लाश मिलने से आस पास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गयी. वीरपुर : रतनपुरा थानाक्षेत्र अंतर्गत शनिवार की अहले सुबह भगवानपुर पंचायत स्थित राजपुर नहर 18 आरडी के पास एक अज्ञात […]

अपराध. युवती की उम्र लगभग 22 वर्ष

शनिवार की अहले सुबह भगवानपुर पंचायत स्थित राजपुर नहर 18 आरडी के पास एक अज्ञात महिला की लाश मिलने से आस पास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गयी.
वीरपुर : रतनपुरा थानाक्षेत्र अंतर्गत शनिवार की अहले सुबह भगवानपुर पंचायत स्थित राजपुर नहर 18 आरडी के पास एक अज्ञात महिला की लाश मिलने से आस पास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गयी. सुबह का समय होने के कारण स्थानीय लोग शौच के लिए खेतों में गये हुए थे. इसी क्रम में लोगों ने अज्ञात लाश को नहर में देखा. नहर में लाश मिलते की खबर जंगल की आग की तरह फैल गयी. लोगों ने इसकी सूचना निकटवर्ती थाना को दिया.
लाश की सूचना मिलने के बावजूद रतनपुरा थानाध्यक्ष विलंब से स्थल पर पहुंचे. जहां थानाध्यक्ष को स्थानीय लोगों के कोप भाजन का शिकार बनना पडा. लोगों ने बताया कि लाश मिलने से क्षेत्र के लोग डरे सहमे हुए हैं. उन्होंने पुलिस व्यवस्था पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि इस क्षेत्र में पुलिस प्रशासन द्वारा गश्त नहीं लगाया जाता है. बताया कि आस पास के क्षेत्र में मजदूर वर्ग के लोगों की संख्या अधिक है. जिनकी बहु बेटियां खेत में काम करने जाती है. घटना स्थल पर पहुंचे रतनपुरा थानाध्यक्ष ज्वाला प्रसाद ने स्थल का निरीक्षण करने के उपरांत बताया कि अज्ञात महिला की लाश भगवानपुर पंचायत अंतर्गत राजपुर नहर के 18 आरडी के पास से मिली है. उन्होंने 20 से 22 वर्ष के उम्र के अज्ञात का शव बरामद किया है. बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत होता है. लाश को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल सदर अस्पताल भेज दिया गया है. बताया कि अब तक किसी ने भी लाश पर अपना दावा पेश नहीं किया है. वहीं पुलिस मामला दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें