18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तूल पकड़ रहा उपाध्यक्ष के साथ दुर्व्यवहार का मामल

लाईन हाजिर हुए आरोपी जमादार सुपौल : भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष जयंत मिश्रा के साथ किसनपुर के एक पुलिस अधिकारी द्वारा की गयी दुर्व्यवहार का मामला तूल पकड़ने लगा है. पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा दोषी पुलिस जमादार के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई नहीं किये जाने से लोगों में आक्रोश का माहौल व्याप्त है. वहीं पुलिसिया कार्य […]

लाईन हाजिर हुए आरोपी जमादार

सुपौल : भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष जयंत मिश्रा के साथ किसनपुर के एक पुलिस अधिकारी द्वारा की गयी दुर्व्यवहार का मामला तूल पकड़ने लगा है. पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा दोषी पुलिस जमादार के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई नहीं किये जाने से लोगों में आक्रोश का माहौल व्याप्त है. वहीं पुलिसिया कार्य प्रणाली पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं. इधर पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपी पुलिस अधिकारी के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए उन्हें लाईन हाजिर कर दिया गया है. लेकिन उक्त कार्रवाई से पीड़ित व भाजपा कार्यकर्ता संतुष्ट नहीं हैं. उनकी मांग है कि दोषी पदाधिकारी को गिरफ्तार किया जाय. साथ ही उनके विरूद्ध कार्रवाई कर उन्हें सेवा से मुअत्तल किया जाय. मालूम हो कि भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष जयंत मिश्रा मंगलवार को अपनी बाईक से सुपौल से सरायगढ़ जा रहे थे. उसी दौरान किसनपुर थाना के जमादार द्वारा बाईक का कागज दिखाने के बावजूद उनके साथ गाली-गलौज व मारपीट की गयी थी.
मारपीट का विडियो हुआ वायरल : जानकारी मुताबिक जब उक्त दबंग जमादार द्वारा श्री मिश्र के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा था. तभी किसी ने इस पूरी घटना का मोबाईल से विडीयो ग्राफी कर लिया था. फिलहाल यह विडियो जिले के साथ ही अन्य कई शहरों में भी वायरल हो गया है. विडियो में जमादार की दबंगई को देख लोग हैरत में हैं. उन्हें सहसा यह विश्वास ही नहीं हो रहा कि मां बहनों की भद्दी गालियां देने वाला यह शख्स कानून का रखवाला हो सकता है.
आंदोलन का मूड बना रहे भाजपायी
भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष के साथ हुए इस तरह के बर्बर घटना से भाजपा कार्यकर्ता पूरी तरह मर्माहत हैं. जिला भाजपा अध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर ने कहा है कि विभाग द्वारा दोषी पुलिस कर्मी के विरूद्ध ठोस व कड़ी कार्रवाई नहीं की गयी तो भाजपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे. इधर भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को मामले की जानकारी विधान परिषद में मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल को देते हुए दोषी पुलिस जमादार अरविंद कुमार सिंह के विरूद्ध कार्रवाई करने एवं उन्हें दंडित करने की मांग की है. डॉ जायसवाल ने कार्यकर्ताओं को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा है कि मानवाधिकार का हनन करने वाले दोषी को बख्शा नहीं जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें