सुपौल एक से सात अगस्त के बीच मनाये जाने वाले विश्व स्तनपान सप्ताह को लेकर सदर प्रखंड के हरदी पश्चिम पंचायत में शुक्रवार को जागरूकता रैली निकाली गयी. जीविका समूह के तत्वावधान में जीविका कर्मी व महिलाओं ने रैली निकाल कर माताओं को जागरूक किया. जीविका की दीदीयों के द्वारा बताया गया कि लोगों को हमेशा ध्यान रखना है कि शिशु के लिए मां का दूध सबसे उत्तम आहार है.
स्वस्थ शिशु के जीवन के लिए मां के दूध के अलावा आहार में कुछ नहीं देना चाहिये. वहीं रैली में शामिल महिला व जीविका की दीदीयों के द्वारा -उसी औरत को होगा मां कहलाने का अधिकार, जो होगी अपने शिशु को स्तनपान कराने को तैयार, स्तनपान कराएं- कुपोषण भगायें, नानी दादी की है पुकार,मां का दूध संपूर्ण आहार, स्तनपान कराना है- बच्चों को स्वस्थ बनाना है.
सेहत से भरपूर बिना खर्च है मां का दूध- एक घंटे के अंदर स्तनपान बचाये लाखों शिशुओं की जान, खिरसा पान करना है शिशु को स्वस्थ बनाना है आदि नारे लगाये जा रहे थे. मध्य विद्यालय हरदी परिसर से आरंभ हुए इस रैली में शामिल महिला व जीविका की दीदीयों ने पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डों का भ्रमण किया.पुन: विद्यालय परिसर पहुंच कर रैली का समापन किया गया. मौके पर जीविका के समुदायिक समन्वयक श्वेता कुमारी, बैंक मित्र गौरी कुमारी, गुड़िया खातून, हदीशा खातून, गुलशन कुमार, दीनानाथ कुमार, रीतेश कुमार, मुकेश कुमार आदि मौजूद थे.
कुनौली प्रतिनिधि के अनुसार, निर्मली प्रखंड के मझारी में विश्व स्तनपान दिवस के मौके पर सामुदायिक समन्वयक गणेश साहू के नेतृत्व में एक रैली निकाली गई. जिस रैली में जीविका दीदी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
सामुदायिक समन्वयक गणेश साह ने कहा कि माँ का दूध बच्चों के लिए जीवन के समान है. वही सर्वोत्तम है, बच्चों को स्वस्थ रहने के लिए उत्तम आहार है . मौके पर रिजवाना खातून, अमेरिका देवी, हादिशा खातून, पारो देवी, पार्वती देवी, मैमून खातून सहित कई जीविका दीदी की उपस्थिति थे