सुपौल : पंचायत आम निर्वाचन संपन्न होने के उपरांत सदर प्रखंड के चैनसिंह पट्टी पंचायत स्थित शनिवार को ग्राम कचहरी का आयोजन किया गया. सरपंच वीणा देवी के नेतृत्व में आयोजित ग्राम कचहरी में आठ आवेदन आये, जहां सरपंच वीणा देवी ने पक्ष द्वय की समस्या से अवगत होने के उपरांत दो मामले का त्वरित निष्पादन किया.
कचहरी में अन्य छह मामले पर भी सुनवाई की गयी. जहां सुनवाई के दौरान मामले का समुचित निष्कर्ष नहीं निकलने के कारण सभी मामले के निर्णय को सुरक्षित रखा गया. उक्त सभी मामले की सुनवाई अगले शनिवार को किया जायेगा. मौके पर न्याय सचिव उषा कुमारी, उप सरपंच मो सईद, कंचन देवी, मनोज राय, आमना देवी, मलिया देवी, रुबेदा खातून,समीरुल खातून, ओली मोहम्मद, मो वकील, आनंद शर्मा, मो अलाउद्दीन, दफेदार लक्ष्मण यादव आदि उपस्थित थे.