18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारपीट में युवती समेत तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी

मरौना : थाना क्षेत्र अंतर्गत सरोजाबेला पंचायत स्थित वार्ड नंबर सात में आम का पेड़ उखाड़ दिये जाने को लेकर उठे विवाद में दो गुटों के बीच गुरुवार को मारपीट हुई. इस घटना में एक युवती समेत तीन लोग जख्मी हो गये. घायलों का इलाज निजी क्लिनिक में चल रहा है. जानकारी के अनुसार सरोजाबेला […]

मरौना : थाना क्षेत्र अंतर्गत सरोजाबेला पंचायत स्थित वार्ड नंबर सात में आम का पेड़ उखाड़ दिये जाने को लेकर उठे विवाद में दो गुटों के बीच गुरुवार को मारपीट हुई. इस घटना में एक युवती समेत तीन लोग जख्मी हो गये. घायलों का इलाज निजी क्लिनिक में चल रहा है. जानकारी के अनुसार सरोजाबेला के वार्ड नंबर सात निवासी रामविलास सिंह ने घर के समीप स्थित उनके निजी खेत में आम का पेड़ लगा था, जिसे किसी ने उखाड़ दिया.

आसपास के लोगों से पूछताछ करने के बाद इस कृत्य को अंजाम देने वालों को कोसने लगे. इसी बीच गांव के ही दिलीप सिंह, पप्पू कुमार, गोपाली सिंह, बबलू व प्रमोद कुमार आदि खेत पहुंच कर गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दिया. इस घटना में रामविलास सिंह, उनकी पुत्री रिंकू कुमारी व पुत्र गणेश कुमार जख्मी हो गये. इस संबंध में थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि अभी तक इस प्रकार की किसी घटना की जानकारी उन्हें नहीं मिली है. आवेदन मिलने पर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें