22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करंट लगा कर हत्या का प्रयास

असफल रहने पर पीट पीट कर किया अधमरा सुपौल : सदर थाना क्षेत्र के हरदी पूरब पंचायत स्थित शर्मा टोला में आपसी रंजिश को लेकर विद्युत प्रवाहित तार सटा कर 50 वर्षीय व्यक्ति को गंभीर रूप से जख्मी करने का मामला सामने आया है. इस बाबत जख्मी बीरबल शर्मा के परिजनों ने सदर थाना में […]

असफल रहने पर पीट पीट कर किया अधमरा

सुपौल : सदर थाना क्षेत्र के हरदी पूरब पंचायत स्थित शर्मा टोला में आपसी रंजिश को लेकर विद्युत प्रवाहित तार सटा कर 50 वर्षीय व्यक्ति को गंभीर रूप से जख्मी करने का मामला सामने आया है. इस बाबत जख्मी बीरबल शर्मा के परिजनों ने सदर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार लगायी है.
जानकारी अनुसार बीरबल शर्मा रविवार की रात अपने दरवाजे पर सोये हुए थे. इस दौरान पुरानी रंजिश को लेकर कुछ लोगों ने बांस के लाठी में विद्युत प्रवाहित तार लपेट कर खिड़की से बीरबल शर्मा को करंट लगा कर मारने का प्रयास किया. विद्युत प्रवाहित तार के स्पर्श से बीरबल शर्मा की चीख निकल गयी. इस दौरान उनकी चीख सुन कर बीरबल का भतीजा रूपेश कुमार जग गया और शोर मचाते हुए दरवाजा की तरफ आने लगा.
हमलावरों ने अपने प्रयास को असफल होता देख घर में घुस कर बीरबल शर्मा को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. इस दौरान रूपेश के शोर को सुनकर लोग इकट्ठा होने लगे, तो सभी हमलावर भाग गये. परिजनों ने जख्मी बीरबल को सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां प्रारंभिक उपचार के बाद उसे बाहर रेफर कर दिया गया. घटना को लेकर परिजनों ने गांव के उमेश मेहता, मृत्युंजय मेहता, रामकुमार मेहता, ललन शर्मा, मनोज मेहता आदि को नामजद करते हुए थाना में आवेदन दिया है.
बोले थानाध्यक्ष: इस बाबत सदर थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. पुलिस विधि सम्मत कार्रवाई करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें