25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर के कई गली-मुहल्ले विकास के मामले में गांव से भी पीछे

सुपौल : गर परिषद द्वारा हाल के वर्षों में शहरी क्षेत्र में विकास की कई कार्य किये गये हैं. इस क्रम में कई सड़कों व नालों आदि का भी निर्माण किया गया है, लेकिन आज भी शहर के कई वार्ड, गली व मुहल्ले अच्छी सड़कें व नालों की समस्या से जूझ रहा है. नगर परिषद […]

सुपौल : गर परिषद द्वारा हाल के वर्षों में शहरी क्षेत्र में विकास की कई कार्य किये गये हैं. इस क्रम में कई सड़कों व नालों आदि का भी निर्माण किया गया है, लेकिन आज भी शहर के कई वार्ड, गली व मुहल्ले अच्छी सड़कें व नालों की समस्या से जूझ रहा है. नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर एक, वार्ड नंबर दो,

वार्ड नंबर सात, वार्ड नंबर 13, वार्ड नंबर 16, वार्ड नंबर 24, वार्ड नंबर 25 जैसे कई वार्डों में अब भी सड़क व नालों की समस्या बनी हुई है. इसका खामियाजा स्थानीय निवासियों को उठाना पड़ता है. नालें नहीं रहने से उक्त मुहल्लों में हमेशा जलजमाव की समस्या बनी रहती है. वहीं जर्जर सड़क की वजह से नागरिकों को आवागमन में मुश्किलें भी झेलनी पड़ती है.

मॉनसून काल प्रारंभ होने के बाद स्थिति और भी विकट होती जा रही है. जर्जर सड़क में बने गड्ढ़ो में बरसात का पानी जमा हो जाता है. इस वजह से उक्त सड़क से आने-जाने वाले लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ता है. गड्ढ़ों में भरे पानी की वजह से इन सड़कों पर वाहन दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.
वार्ड नंबर सात का है बुरा हाल : जर्जर सड़क व नालों की समस्या से जूझ रहे वार्ड व मुहल्लों में वार्ड नंबर सात चकला निर्मली का नाम भी शुमार है. वार्ड की अधिकांश सड़कें जर्जर हो गयी है. पिपरा रोड से झखराही को जोड़ने वाली सड़क में भी जगह-जगह गड्ढ़े बन गये हैं, जबकि चकला निर्मली चौक से एसएच 66 को जोड़ने वाली मुख्य सड़क का सबसे बुरा हाल है.
उक्त सड़क की स्थिति पूरी तरह जर्जर हो गयी है. सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण उक्त सड़क से आवागमन मुश्किल साबित होता है. खासकर सड़क समतल नहीं रहने के कारण वाहनों को आने-जाने में कठिनाई झेलनी पड़ती है. सड़क के बीच कई जगहों पर स्पीड ब्रेकर व निजी नाले का निर्माण कर दिया गया है. इसके कारण स्थिति और भी विकट हो गयी है. खास कर दो पहिया वाहनों को उक्त सड़क से आवागमन करना मुश्किल साबित होता है. साथ ही दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है.
जलजमाव की है समस्या : चकला निर्मली चौक से एसएच 66 को जोड़ने वाली मुख्य सड़क में सालों भर पानी लगा रहता है. बरसात के समय में स्थिति और भी दूभर हो जाती है. वहीं उक्त सड़क से उत्तर दुर्गा मंदिर की ओर जाने वाली सड़क की स्थिति भी जर्जर है. उक्त सड़क में भी हमेशा जलजमाव की समस्या बनी रहती है. सड़क पर पानी लगे रहने के कारण मुहल्ला वासी व आम नागरिकों को उक्त सड़क से आवागमन करना कठिन साबित होता है. खास कर स्कूली बच्चों व महिलाओं को पानी भरे सड़क को पार करना मुश्किल साबित होता है.
शादी विवाह में बढ़ती है मुश्किलें
चकला निर्मली की मुख्य सड़क के जर्जर रहने व सड़कों पर जलजमाव की समस्या से आम मुहल्ला वासी हलकान हैं. खास कर शादी विवाह के इस मौसम में उक्त सड़क के किनारे मौजूद मुहल्लों में रहने वाले लोगों के घर जब शादी-विवाह जैसे यज्ञ-प्रयोजन का आयोजन होता है, तो लोगों की मुश्किलें और भी बढ़ जाती है. सड़क पर पानी लगे रहने की वजह से समारोह में शामिल होने वाले अतिथियों व बारातियों को उक्त सड़क से गुजरने में फजीहत झेलनी पड़ती है. उक्त सड़क में अब तक समुचित रूप से नाले का निर्माण नहीं किया गया है. कुछेक जगह नाले अगर हैं भी तो मुहल्ला वासी व नये घर बनाने वाले लोगों द्वारा नालों में कचरा गिरा कर इसे जाम कर दिया गया है.
अवैध बस पड़ाव से बढ़ी है समस्या
मालूम हो कि वर्षों पूर्व से चकला निर्मली चौक से सिंहेश्वर स्थान, मधेपुरा व पूर्णिया के लिए व्यवसायिक वाहनों का परिचालन किया जाता है. चौक के सटे बगल में विद्यालय मौजूद है. अवैध रूप से उक्त चौक पर स्थापित वाहन पड़ाव की वजह से जहां दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. वहीं एसएच 66 की ओर जाने वाले प्रमुख सड़क पर वाहनों की परिचालन की वजह से उक्त सड़क और भी क्षतिग्र्रस्त हो गया है. मुहल्लावासियों द्वारा अवैध बस पड़ाव को हटाने के लिए कई बार जिला प्रशासन से मांग की गयी है. बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है.
वार्ड नंबर 07 में जल जमाव की है बड़ी समस्या
जर्जर सड़क व नाले की समस्या से हलकान हैं लोग
अवैध बस पड़ाव की वजह से दुर्घटना की रहती है आशंका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें