सुपौल : जिला मुख्यालय के गांधी मैदान रोड में रविवार के अपराह्न बोलेरो की ठोकर से दो छात्रा जख्मी हो गयी. जख्मी छात्राओं को तत्काल इलाज के लिये सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है. वहीं दुर्घटना में शामिल बोलेरो को लोगों ने कब्जे में कर लिया. गौरवगढ़ निवासी छात्रा गुंजन कुमारी व खुशबू कुमारी साईकिल से अध्ययन हेतु कोचिंग सेंटर जा रही थी. इसी क्रम में गांधी मैदान रोड स्थित मोटर गैरेज के समीप विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो ने अचानक उन्हें ठोकर मार दिया. दुर्घटना में गुंजन कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी,
जबकि खुशबू को हल्की चोटें आयी है. स्थानीय लोगों द्वारा दोनों जख्मी छात्राओं को इलाज हेतु सदर अस्पताल लाया गया. साथ ही छात्राओं के परिजनों को भी घटना की सूचना दी गयी. सूचना मिलने पर छात्राओं के परिजन भी अस्पताल पहुंच गये. जहां दोनों छात्रा का इलाज चल रहा है. घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों छात्राएं अपने सही दिशा से जा रही थी. लेकिन विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो अचानक अनियंत्रित हो गयी.
उन्होंने बताया कि मुख्य सड़क किनारे मोटर गैरेज रहने की वजह से अक्सर गैरेज के मेकेनिकों द्वारा सड़क पर ही वाहन खड़ा कर उसे ठीक किया जाता है. जिसके कारण गैरेज के समीप अक्सर वाहन दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.