21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार में जम कर हुई खरीदारी

उत्साह. ईद को लेकर लोगों के बीच उल्लास का माहौल आपसी सद‍्भाव व भाईचारे का पर्व ईद बुधवार की शाम चांद का दीदार होने के बाद गुरुवार को मनाये जाने की उम्मीद है. खुशियों के इस पर्व को लेकर बाजार में चहल-पहल काफी बढ़ गयी है. पर्व की तैयारी में जुटे लोगों ने बुधवार को […]

उत्साह. ईद को लेकर लोगों के बीच उल्लास का माहौल

आपसी सद‍्भाव व भाईचारे का पर्व ईद बुधवार की शाम चांद का दीदार होने के बाद गुरुवार को मनाये जाने की उम्मीद है. खुशियों के इस पर्व को लेकर बाजार में चहल-पहल काफी बढ़ गयी है. पर्व की तैयारी में जुटे लोगों ने बुधवार को बाजार क्षेत्र में जम कर खरीददारी की
सुपौल : आपसी सद‍्भाव व भाईचारे का पर्व ईद बुधवार की शाम चांद का दीदार होने के बाद गुरुवार को मनाये जाने की उम्मीद है. खुशियों के इस पर्व को लेकर बाजार में चहल-पहल काफी बढ़ गयी है. पर्व की तैयारी में जुटे लोगों ने बुधवार को बाजार क्षेत्र में जम कर खरीददारी की. जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के भी पुरुष व महिलाएं शामिल थे. मौके पर विशेष रूप से कपड़े, सेवई, टोपी, इत्र व फलों की दुकानों पर काफी भीड़ देखी गयी.
ईद को लेकर बाजार क्षेत्र में इस प्रकार की सामग्रियों की विशेष रूप से दुकानें सजायी गयी थी. जहां सभी उम्र व हर वर्ग के लोग खरीददारी करते देखे गये. पर्व को लेकर लोगों में काफी उत्साह व उल्लास का माहौल देखा जा रहा है. गौरतलब है कि रमजान उल मुबारक के पाक महीने की समाप्ति के बाद खुशियों का त्योहार ईद उल फितर काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. मौके पर रोजेदार खुदा से सुख,
शांति व बरक्कत की दुआ मांगते हैं. रोजेदारों द्वारा अल्लाह तआला का इसलिये भी विशेष रूप से शुक्रिया अदा किया जाता है कि उन्होंने रोजेदारों को एक माह तक उपवास व रोजा रखने की शक्ति प्रदान किया.
जकात की है परंपरा : इस पर्व में नये कपड़े धारण करने एवं जकात बांटने की भी प्रथा है. जकात हर मुसलमानों का फर्ज माना जाता है. इसे दान व जकात उल फितर भी कहते हैं. यह दान दो किलो ग्राम कोई भी खाने की चीज प्रतिदिन का हो सकता है. या फिर इसके मूल्य के बराबर राशि भी दी जा सकती है. ईद की नमाज सिर्फ पूर्व यह जकात गरीबों में बांटा जाता है. ईद के अवसर पर तौहफो का आदान-प्रदान भी किया जाता है.
सजधज कर तैयार है ईदगाह : मुसलमानों के पवित्र पर्व ईद को लेकर जिला मुख्यालय के बसबिट्टी रोड स्थित ईदगाह परिसर पूरी तरह सजधज कर तैयार है. पर्व को लेकर ईदगाह की विशेष साफ-सफाई की गयी है. साथ ही रंग-रोगन कर इसे सजाया भी गया है. ईद के मौके पर रोजेदारों द्वारा ईदगाह परिसर में ईद की विशेष नमाज अदा की जायेगी. जिसके लिये ईदगाह कमेटी द्वारा तैयारी पूरी कर ली गयी है.
सुबह 08:30 बजे होगी पहली जमात
ईदगाह कमेटी के मोतवल्ली मो वली आजम ने बताया कि ईद की पहली जमात ईदगाह परिसर में सुबह 08:30 बजे जामा मसजिद के इमाम मुफ्ती मोहम्मद अकबर काशमी द्वारा अदा करायी जायेगी. जबकि दूसरी जमात सुबह 09:30 बजे स्थानीय जामा मसजिद में मदरसा मोहम्मदिया के इमाम मौलाना रमजान काशमी के नेतृत्व में आयोजित की जायेगी. वहीं जेल परिसर में नमाज पढ़ाने की जिम्मेदारी अब्दुल रहमान साहब को सौंपी गयी है.
बारिश होने की स्थिति में अगर ईदगाह परिसर में नमाज पढ़ना मुमकिन नहीं हो पायेगा तो पहली जमात निर्धारित समय पर ही स्थानीय जामा मसजिद, नूरानी मसजिद, छोदी मसजिद, बालू टोला मसजिद एवं मदनी मसजिद में अदा की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें