महिषी : मुख्यालय सहित क्षेत्र में अनियमित बिजली आपूर्ति गलत बिलिंग व ससमय बिल उपलब्ध नही कराने से आक्रोशित मुख्यालय महिषी के उपभोक्ताओं ने ग्रिड सब स्टेशन में तैनात कर्मी सोनू कुमार को बंधक बना घंटो तालाबंदी कर आक्रोश का इजहार किया. ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में क्षेत्र में 22 घंटे तक बिजली आपूर्ति होती थी. लेकिन पिछले एक पखवाड़ा से तीन घंटे भी बिजली उपलब्ध नहीं होती.
इसके अतिरिक्त विभागीय अनदेखी व कर्मियों की मनमानी के कारण उपभोक्ताओं को ससमय बिजली बिल नहीं मिलने व महादलित परिवारों की बिना बिजली आपूर्ति किये ही बिल भेज देते हैं. महिषी दक्षिण निवासी भागवतपुर निवासी श्याम कुवंर ने बताया कि पिछले माह उसके नाम 500 रूपया का बिल भेजा गया व इस माह का बिल चार हजार एक सौ आया है. महिषी मुसहरी टोला का गुगल सादा, सैनी सादा,
मक्खन सादा, ब्रह्मदेव सादा सहित अन्य का कहना है कि वे सभी बीपीएल उपभोक्ता बने व अब तक विभाग द्वारा ना तो मीटर लगाया गया है और ना ही बिजली की आपूर्ति हुई है लेकिन विभाग द्वारा अनाप-शनाप बिजली बिल भेजा गया है. ग्रिड में बंधक सोनू कुमार के त्राहिमाम संदेश व जिलाधिकारी के निर्देश पर अंचलाधिकारी रमण प्रसाद वर्मा, थानाध्यक्ष श्रीकांत प्रसाद सिन्हा ग्रिड पर पहुंचे. उग्र ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया. अधिकारी द्वय ने ग्रामीणों की समस्या से विभागीय अधिकारियों को रूबरू कराते व्यवस्था में सुधार की बात कही. इधर आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि सुधार नही होने हुआ तो जिला प्रशासन के समक्ष धरना प्रदर्शन व आंदोलन पर बाध्य होंगे. मौके पर पीयूष रंजन, पवन चौधरी, आशुतोष चौधरी, मनोज ठाकुर, अभयकांत झा, कैलाश झा आदि मौजूद थे.