18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंदा बनीं प्रमुख, सतीश बने उप प्रमुख

सिमराही : चायती राज्य व्यवस्था के तहत प्रखंड सरकार की गठन प्रक्रिया रविवार को संपन्न हो गयी. अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह के अध्यक्षता में संपन्न प्रखंड सरकार के प्रमुख पद के लिये चन्दा देवी तो उपप्रमुख पद से सतीश कुमार विजयी घोषित किया गया. जानकारी अनुसार प्रखंड मुख्यालय परिसर अवस्थित मनरेगा भवन में अनुमंडल […]

सिमराही : चायती राज्य व्यवस्था के तहत प्रखंड सरकार की गठन प्रक्रिया रविवार को संपन्न हो गयी. अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह के अध्यक्षता में संपन्न प्रखंड सरकार के प्रमुख पद के लिये चन्दा देवी तो उपप्रमुख पद से सतीश कुमार विजयी घोषित किया गया. जानकारी अनुसार प्रखंड मुख्यालय परिसर अवस्थित मनरेगा भवन में अनुमंडल पदाधिकारी श्री सिंह द्वारा कड़ी सुरुक्षा व्यवस्था के बीच प्रखंड के सभी 25 नव निर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाने के बाद प्रमुख पद के लिये चुनावी प्रक्रिया अपनायी गयी.

प्रमुख पद के लिए दो सदस्य चन्दा देवी एवं मो फिदा हुसेन ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया. सदस्यों द्वारा गुप्त मतदान के बाद आये परिणाम में मो फिदा हुसैन को 10 मत मिले. जबकि चन्दा देवी ने सवसे अधिक 15 मत लाकर अपने प्रतिद्वन्दी श्री हुसेन को 5 मतों से मात देकर प्रमुख की कुरसी पर काबिज जमा लिया.
उपाध्यक्ष पद के लिये ओंकार गुरमैता, तारा देवी, संझा देवी, राजेश कुमार चौधरी, सतीश कुमार यादव कुल पांच सदस्यों ने अपने अपने नामों का पर्चा दाखिल किया. चुनावी प्रक्रिया के बाद आये परिणाम में ओंकार गुरमैता एवं तारा देवी को 5-5 मत मिले. जबकि संझा देवी को मात्र 3 मत मिल सका. मतदान में राजेश कुमार चौधरी को सिर्फ 2 मत मिले.
श्री चौधरी अपने प्रस्तावक एवं समर्थक में से किन्ही एक का मत लेने में कामयाब हो सका. चुनावी प्रक्रिया संपन्न होने के बाद अनुमंडलाधिकारी द्वारा विजयी उम्मीदवार को प्रमाणपत्र देने के बाद पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी.
नव निर्वाचित प्रमुख चंदा देवी ने अपने जीत को जनता की जीत करार दिया. कहा कि जबतक प्रमुख की कुरसी पर काबीज रहूंगी, निःस्वार्थ भाव से जनता की सेवा में हमेशा तत्पर रहूंगी. उप प्रमुख सतीश कुमार यादव ने उपस्थित सभी सदस्यों को अपने जीत की बधाई देकर कहा कि वे कभी भी दुर्भावनाओं से ग्रसित होकर काम नहीं करेंगे. इस मौके पर प्रतापगंज बीडीओ सुनील कुमार गौतम, प्रतापगंज सीओ अरुणकुमार दास, एसडीपीओ सुधीर कुमार, थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ,एएसआई टीएन सिंह ,प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार , मनरेगा प्रोग्राम पदाधिकारी रजनीश कुमार, एलएस मंजू देवी,कविता कुमारी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें