सुपौल : रेड क्रॉस के जिला कार्यकारिणी समिति का गठन आगामी 29 जून को नये सिरे से किया जायेगा. निर्धारित तिथि को स्थानीय भारत सेवक समाज महाविद्यालय के सभा भवन में रेड क्रॉस सोसाइटी की आम सभा आयोजित की जायेगी. जानकारी देते समिति के अस्थायी सचिव सह जिला भू अर्जन पदाधिकारी विमल कुमार मंडल ने बताया कि रेड क्रॉस सोसाईटी के समिति का गठन हेतु पूर्व में की गयी सारी कार्यवाही जिला पदाधिकारी के आदेश से रद कर दिया गया.
नयी कार्यकारिणी समिति के लिये दस सदस्यों के चुनाव हेतु नये सिरे से नामांकन तथा गुप्त मतदान सोसाइटी के नियमावली एवं प्रावधान के मुताबिक किया जायेगा. जिसके बाद दस सदस्यों सहित कार्यकारिणी समिति का गठन किया जायेगा. अस्थायी सचिव श्री मंडल ने सदस्यों को अपने पहचान पत्र के साथ सभा में उपस्थित होने का आह्वान किया है.