सुपौल : क्रीडा भारती के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन 21 जून को किया जायेगा. जिसके लिये तैयारी प्रारंभ कर दी गयी है. इस बाबत बुधवार को स्टेशन रोड स्थित पोस्ट ऑफिस के समीप विकास जी के अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. संगठन के प्रांतीय मंत्री अमित कुमार ठाकुर ने बताया कि संगठन भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में योग को सर्व सुलभ बनाने के प्रयास में जुटी है.
वहीं सुपौल जिले व कोसी प्रमंडल में वृहद पैमाने पर केंद्र सरकार के इस पुनीत प्रयास को सफल बनाने में बताया कि कार्यक्रम के रूप रेखा तैयार करने के लिए गुरुवार को लोहिया नगर स्थित संघ कार्यालय में बैठक का अयोजन किया जायेगा. जिसमें संगठन के सदस्य सहित अन्य योग प्रेमी शामिल होंगे. मौके पर रंजन जी, श्रवण जी, रविंद्र, संतोष आदि मौजूद थे.