फोकानियां परीक्षा. कदाचार का मामला उजागर, डीएम ने दिया जांच का आदेश
Advertisement
आधा दर्जन परीक्षार्थी निष्कासित
फोकानियां परीक्षा. कदाचार का मामला उजागर, डीएम ने दिया जांच का आदेश जिला मुख्यालय स्थित दो परीक्षा केंद्रों पर सोमवार से फोकानियां व मौलवी की परीक्षा प्रारंभ हुई. पहले दिन ही डीएम ने उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सुखपुर परीक्षा केंद्र का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने दर्जनभर परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र पर प्रकाशित जन्मतिथि व छात्र […]
जिला मुख्यालय स्थित दो परीक्षा केंद्रों पर सोमवार से फोकानियां व मौलवी की परीक्षा प्रारंभ हुई. पहले दिन ही डीएम ने उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सुखपुर परीक्षा केंद्र का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने दर्जनभर परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र पर प्रकाशित जन्मतिथि व छात्र के उम्र में अंतर मिला.
सुपौल : जिला मुख्यालय स्थित दो परीक्षा केंद्रों पर सोमवार से फोकानियां व मौलवी की परीक्षा प्रारंभ हुई. परीक्षा के दौरान चौकाने वाली तथ्य सामने आया है. परीक्षा के पहले दिन जब जिला पदाधिकारी बैद्यनाथ यादव ने उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सुखपुर परीक्षा केंद्र का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने दर्जनभर परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र पर प्रकाशित जन्मतिथि व छात्र के उम्र में अंतर पाया. मौके पर डीएम ने औसत
उम्र से कम आयु के परीक्षा में शामिल संबंधित सभी छात्रों की सूची तैयार करवाया. साथ ही डीएम ने डीइओ को मामले की जांच कर जांच प्रतिवेदन कार्यालय को समर्पित करने का आदेश दिया है. मालूम हो कि बिहार मदरसा बोर्ड द्वारा फोकानियां व मौलवी की परीक्षा स्थानीय टीसी प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुखपुर केंद्र पर संचालित की जा रही है. जिसमें कदाचार का भी मामला उजागर हुआ है. वहीं कदाचार के आरोप में कई छात्रों को परीक्षा से निष्कासित भी किया गया है.
फोकानियां के 913 व मौलवी के 512 परीक्षार्थी दे रहे परीक्षा: परीक्षा में फोकानियां के 1381 व मौलवी के 669 छात्र- छात्राओं को परीक्षा में शामिल होना था. कतिपय कारणों से उक्त दोनों केंद्रों पर फोकानियां के 913 तथा मौलवी की परीक्षा में 512 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं. टीसी उच्च विद्यालय के केंद्राधीक्षक हफीजुर्र रहमान व दंडाधिकारी मयंक राणा ने बताया कि इस केंद्र पर फोकानियां के 711 छात्रा परीक्षार्थियों को इस परीक्षा केंद्र पर भाग लेना था,
लेकिन परीक्षा में 464 परीक्षार्थी का उपस्थिति रही है, जबकि 247 छात्राओं ने परीक्षा में हिस्सा नहीं लिया है. मौलवी की परीक्षा में 328 छात्राओं के स्थान पर 257 की उपस्थिति रही,
जबकि 71 छात्राएं परीक्षा से अनुपस्थित रही. वहीं उच्चतर माध्यमिक सुखपुर के केंद्राधीक्षक कृष्ण कांत झा व दंडाधिकारी राजेश रंजन ने बताया कि मंगलवार को प्रथम पाली में आयोजित फारसी परसियन विषय की परीक्षा में 670 छात्र के स्थान पर 449 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 221 छात्र परीक्षा से अनुपस्थित रहे. वहीं मौलवी के लिए आयोजित दीनयात विषय की परीक्षा में 341 छात्रों को शामिल होना था. जिसमें 255 परीक्षार्थी उपस्थित व 86 छात्र अनुपस्थित पाये गये.
कदाचार के आरोप में धराया :
स्थानीय टीसी उच्च माध्यमिक विद्यालय केंद्र पर मंगलवार को आयोजित प्रथम पाली की परीक्षा में फोकानियां की दो व मौलवी की दो छात्रा को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया. केंद्राधीक्षक मो रहमान ने बताया कि उक्त चारों छात्रा परीक्षार्थियों को परीक्षा के दौरान निरीक्षण को लेकर पहुंचे सदर एसडीओ एनजी सिद्दीकी द्वारा चिट पुरजा का सहारा लेते देखा गया. कदाचार के आरोप में परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्कासित किया गया है.
निष्कासित किये गये फोकानियां के छात्रा परीक्षार्थी का क्रमांक एसयूपी 1333 व 1364 है. साथ ही मौलवी के निष्कासित छात्रा का क्रमांक एसयूपी 0448 तथा 0654 है. सभी निष्कासित छात्रा परीक्षार्थियों को निष्कासन के उपरांत सदर महिला थाना को सौंप दिया गया है. जहां उक्त छात्रा के ऊपर प्रशासन द्वारा नियम संगत कार्रवाई की जायेगी. वहीं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुखपुर के केंद्राधीक्षक ने बताया कि उड़नदस्ता टीम द्वारा निरीक्षण के दौरान कदाचार के आरोप में फोकानियां के दो छात्र परीक्षार्थी को परीक्षा से निष्कासित किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement