18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम

रविवार को हुई थी चौकीदार की हत्या वीरपुर/बलुआ : बलुआ थाने के मृत चौकीदार हरिलाल पासवान का शव उसके गांव तुलसीपट्टी पहुंचते ही परिजनों व ग्रामीणों के बीच कोहराम मच गया. पोस्टमार्टम के बाद सोमवार की सुबह हरिलाल के शव को बलुआ बाजार थाना पर लाया गया, जहां हरिलाल के संवर्ग चौकीदारों के साथ-साथ ग्रामीणों […]

रविवार को हुई थी चौकीदार की हत्या

वीरपुर/बलुआ : बलुआ थाने के मृत चौकीदार हरिलाल पासवान का शव उसके गांव तुलसीपट्टी पहुंचते ही परिजनों व ग्रामीणों के बीच कोहराम मच गया. पोस्टमार्टम के बाद सोमवार की सुबह हरिलाल के शव को बलुआ बाजार थाना पर लाया गया, जहां हरिलाल के संवर्ग चौकीदारों के साथ-साथ ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी.
वीरपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुधीर कुमार भी बलुआ बाजार थाने पहुंचकर मृत चौकीदार के शव पर पुष्प अर्पित कर पुलिस-प्रशासन की ओर से श्रद्धांजलि दी. दाह संस्कार के समय वीरपुर डीएसपी के साथ-साथ पुलिस इंस्पेक्टर आनंद कुमार वर्मा, बलुआ बाजार थानाध्यक्ष सुरेश कुमार राम के अलावा पुलिस के जवान व चौकीदार उपस्थित थे. दाह संस्कार से पहले पुलिस की ओर से शोक सलामी दी.
सात लोग हिरासत में
चौकीदार की हत्या की गुत्थी सुलझाने व हत्यारों की पहचान करने के लिए पुलिस द्वारा छानबीन व अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है. गौरतलब है कि पुलिस द्वारा इस मामले में तत्काल सात लोगों को हिरासत में लेकर बलुआ बाजार थाना में पूछताछ की जा रही है. हिरासत में लिये गये लोगों में खोखा मुखिया, सत्य नारायण मुखिया, प्रमोद मुखिया, वीरेंद्र मुखिया, संजू देवी, मायादेवी व पूजा कुमारी शामिल है.
ग्रामीणों की मानें तो हत्या कांड में चौकीदार हरिलाल का घोर विरोधी योगानंद मुखिया उर्फ जोगी मुखिया का हाथ है. यही वजह है कि पुलिस जोगी मुखिया की पत्नी संजू देवी व पुत्री पूजा कुमारी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मृतक के बहनोई प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि पांच वर्ष पूर्व जोगी मुखिया के पुत्र जितेंद्र मुखिया उर्फ छोटू की हत्या कर दी गयी थी. जिसमें जितेन्द्र के पिता जोगी मुखिया द्वारा चौकीदार हरिलाल पासवान पर संदेह व्यक्त करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. बलुआ बाजार थानाध्यक्ष सुरेश राम ने बताया कि जितेंद्र पासवान हत्या कांड को ले दर्ज कांड संख्या 128/11 में हरिलाल प्राथमिकी अभियुक्त नहीं है. जांच के क्रम में उसका नाम इस इस कांड में जोड़ा गया था , जिसे तत्कालीन एसपी ने जांच के बाद मुक्त कर दिया था .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें