कार्यशाला. स्वच्छ व भयमुक्त माहौल में होगी मतों की िगनती
Advertisement
मतगणना को लेकर कर्मियों को पढ़ाया दायित्व का पाठ
कार्यशाला. स्वच्छ व भयमुक्त माहौल में होगी मतों की िगनती जिला कल्याण पदाधिकारी सह वरीय प्रभारी पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह ने मतगणना कर्मियों से कहा कि मतदान के उपरांत मतगणना एक महत्वपूर्ण कार्य है. जिसे स्वच्छ व भय मुक्त माहौल मे संपन्न कराना ही सभी कर्मियों का दायित्व है निर्मली : प्रखंड मुख्यालय स्थित नगर […]
जिला कल्याण पदाधिकारी सह वरीय प्रभारी पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह ने मतगणना कर्मियों से कहा कि मतदान के उपरांत मतगणना एक महत्वपूर्ण कार्य है. जिसे स्वच्छ व भय मुक्त माहौल मे संपन्न कराना ही सभी कर्मियों का दायित्व है
निर्मली : प्रखंड मुख्यालय स्थित नगर भवन में रविवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. निर्वाची पदाघिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी परशुराम सिंह के अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में कर्मियों को मतगणना से संबंधित विषयों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया.
कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला कल्याण पदाधिकारी सह वरीय प्रभारी पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह ने उपस्थित मतगणना कर्मियों से कहा कि मतदान के उपरांत मतगणना एक महत्वपूर्ण कार्य है. जिसे स्वच्छ व भय मुक्त माहौल मे संपन्न कराना ही सभी कर्मियों का दायित्व होगा. मतगणना कार्य के दौरान किसी भी उम्मीदवार के पक्ष में थोड़ी लापरवाही बरती गयी तो मतगणना कार्य पर प्रश्नचिन्ह लग सकता है. उन्होंने किसी भी प्रकार के विद्वेष रहित कार्य निष्पादित करने का नसीहत दी. मतगणना कार्यशाला में उपस्थित प्रशिक्षक संजीव कुमार व विकास कुमार ने मतगणना कर्मियों को पंचायत निर्वाचन 2016 के नियमावली के आधार पर वैध व अवैध मत पत्रों के हरेक बिंदुओं की जानकारी दी.
मौके पर निर्वाची पदाधिकारी श्री सिंह ने कहा कि 25 मई को हरि प्रसाद साह महाविद्यालय परिसर मे मतगणना का कार्य कराया जाना है. जिला निर्वाचन पदाघिकारी सह जिला पदाघिकारी के ज्ञापांक 697-2 दिनांक 13-5-2016 के आदेशानुसार प्रखंड स्तर पर 15-5-2016 को प्रथम एवं 23-5-16 द्वितीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन कराया जाना है. मौके पर सीओ रविन्द्र कुमार, प्रखंड कृषि पदाघिकारी शंभु प्रसाद सहित मतगणना कर्मी उपस्थित थे.
पिपरा प्रतिनिधि के अनुसार, पंचायत चुनाव को लेकर मतदान संपन्न होने के बाद अब प्रखंड क्षेत्र में मतगणना की तैयारी प्रारंभ कर दी गयी है. इसी क्रम में रविवार को प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित निर्वाचन भवन में मतगणना कर्मियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया. प्रशिक्षण के दौरान कर्मियों को मतगणना की विस्तृत जानकारी दी गयी. साथ ही बताया गया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर छह पदों पर हुए मतदान की मतगणना किस प्रकार की जाय.
मौके पर प्रशिक्षकों द्वारा मतगणना कर्मियों को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन का आह्वान किया गया. प्रथम स्तरीय इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 110 मतदान कर्मियों ने भाग लिया. इस अवसर पर प्रशिक्षक सह प्रखंड कृषि पदाधिकारी देवनाथ चौधरी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सूर्य प्रसाद यादव, बीआरपी हरेराम प्रसाद, जेएसएच शशि भूषण मंडल, घनश्याम मिश्र, शोभा झा, रामप्रसाद मंडल सहित सभी मतगणना कर्मी मौजूद थे.
सरायगढ़ प्रतिनिधि के अनुसार. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतगणना कार्य को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित टीसीपी भवन में रविवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ बीरेंद्र कुमार ने बताया कि किसी कर्मी का रिश्तेदार व सगे संबंधी मतगणना कार्य में लगे हों तो इसकी सूचना अविलंब निर्वाची पदाधिकारी को उपलब्ध करायेंगे. ताकि ऐसे कर्मियों को मतगणना कार्य से अलग करायी जा सके. निर्वाची पदाधिकारी ने यह भी जानकारी दी की यदि किसी मतपत्र के वैध व अवैध होने की संशय हो तो संबंधित कर्मी पर्यवेक्षक के माध्यम से आरओ से समुचित सलाह प्राप्त करेंगे. बीडीओ ने कहा कि मतगणना कार्य के दौरान परिसर को सीसीटीवी से लैस कराया जायेगा.
ताकि कार्यों पर कड़ी नजर रखी जा सके. कहा कि 25 मई को मतगणना का कार्य संपन्न कराया जायेगा. उक्त दिवस को मतगणना कार्य से जुड़े सभी कर्मी ससमय प्रात: छह बजे केंद्र पर उपस्थित रहेंगे. वहीं प्रशिक्षक विनायक प्रसाद यादव व चंद्रशेखर प्रसाद द्वारा कर्मियों को मतगणना कार्य से संबंधित कई विषयों पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी. इस मौके पर नित्यानंद भार्गव, उपेंद्र कुमार, इंद्र नारायण मेहता, कृष्ण भूषण मंडल,विनोद झा, अखिलेश कुमार, कलानंद सिंह, सज्जाद आलम, मनोज कुमार, सत्य नारायण यादव, रवींद्र कुमार सहित दर्जनों मतगणना कर्मी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement