21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आचार संहिता का हो रहा उल्लंघन

पंचायत चुनाव. ध्वनि िवस्तारक यंत्र से बच्चे कर रहे प्रचार प्रत्याशियों में जीत का जुनून इस कदर सवार है कि वे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने से भी बाज नहीं आ रहे. इतना ही नहीं चुनाव प्रचार कार्यों में बाल मजदूरों को लगा कर कानून व प्रशासन को मुंह चिढ़ाया जा रहा है. छातापुर […]

पंचायत चुनाव. ध्वनि िवस्तारक यंत्र से बच्चे कर रहे प्रचार

प्रत्याशियों में जीत का जुनून इस कदर सवार है कि वे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने से भी बाज नहीं आ रहे. इतना ही नहीं चुनाव प्रचार कार्यों में बाल मजदूरों को लगा कर कानून व प्रशासन को मुंह चिढ़ाया जा रहा है.
छातापुर : निर्वाचन आयोग द्वारा भले ही प्रत्याशियों के लिए वाहन व खर्च की सीमा तय की गयी, लेकिन ध्वनि विस्तारक यंत्र के उपयोग का प्रावधान भी सीमित किया गया, लेकिन स्थिति ऐसी है कि दर्जनों प्रत्याशी खासकर जिला परिषद सदस्य के प्रत्याशी कई चार पहिया वाहन सहित दर्जनों छोटे वाहनों का उपयोग प्रचार प्रसार में करते हुए अपना दमखम दिखा रहे हैं. कई सेटों में ध्वनि विस्तारक यंत्र का भी प्रयोग करते देखा जा रहा है.
बावजूद इसके प्रशासन द्वारा अनदेखी की जा रही है. ऐसा नहीं है कि स्थानीय प्रशासन उम्मीदवारों द्वारा किये जा रहे कृत्य से अवगत नहीं है, लेकिन आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर प्रशासन खामोश पड़ा है. गौरतलब है कि प्रत्याशियों को प्रतीक चिह्न आवंटन करने के बाद कई बार सामूहिक रूप से प्रत्याशियों के साथ प्रशासन की बैठक हुई. बैठक के दौरान चुनाव आयोग द्वारा जारी सभी निर्देशों के अनुपालन किये जाने का पाठ भी पढ़ाया गया.
यहां तक कि खासकर आदर्श आचार संहिता के पालन को लेकर सख्त निर्देश दिये गये. नियमों के उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की भी चेतावनी दी गयी. आलम यह है कि प्रशासन द्वारा सभी प्रकार के निर्देश के अनुपालन न तो प्रत्याशी कर रहे हैं और न ही अनुपालन कराने में प्रशासन सक्षम दिख रहा है. नतीजतन जिप सदस्य से लेकर अधिकांश मुखिया के प्रत्याशी द्वारा अपनी मरजी के मुताबिक मोटी रकम खर्च कर नियम विरुद्ध कई प्रकार के संसाधनों का उपयोग किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें