25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संवेदक की मनमानी से पुल का भविष्य खतरे में

अनदेखी. गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ पर ग्रामीण आक्रोशित जिले के पिपरा प्रखंड अंतर्गत हटवरिया गांव स्थित खैरदाहा नदी के पर जारी पुल निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा व्यापक पैमाने पर अनियमितता बरती जा रही है. प्राक्कलन की अनदेखी कर संवेदक द्वारा कराये जा रहे इस कार्य में जहां गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ किया जा रहा […]

अनदेखी. गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ पर ग्रामीण आक्रोशित

जिले के पिपरा प्रखंड अंतर्गत हटवरिया गांव स्थित खैरदाहा नदी के पर जारी पुल निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा व्यापक पैमाने पर अनियमितता बरती जा रही है. प्राक्कलन की अनदेखी कर संवेदक द्वारा कराये जा रहे इस कार्य में जहां गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.
सुपौल : एक माह से जारी निमार्ण कार्य के बावजूद अब तक कार्य स्थल पर बोर्ड भी नहीं लगाया गया है. इस वजह से स्थानीय लोगों को कार्य के बारे में आवश्यक जानकारी भी हासिल नहीं हो पा रही है. इतना ही नहीं कार्य स्थल पर पूर्व से निर्मित लकड़ी पुल से संवेदक ने लाखों की लकड़ी भी निकाल कर ले गये. इस वजह से स्थानीय ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है.
पुल की प्राक्कलित राशि है 3.25 करोड़
जानकारी अनुसार खैरदाहा नदी के ऊपर ग्रामीण कार्य विभाग त्रिवेणीगंज द्वारा करीब सवा तीन करोड़ की लागत से पुल का निर्माण कार्य टेंडर के माध्यम से कराया जा रहा है. लेकिन कार्य एजेंसी द्वारा मनमानी के तहत पुल निर्माण कार्य में प्राक्कलन की अनदेखी कर गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो संवेदक द्वारा दिन के समय कार्य नहीं करवा कर रात के वक्त कार्य को अंजाम दिया जा रहा है,
ताकि घटिया निर्माण कार्य की जानकारी ग्रामीणों को नहीं मिल सके. यही वजह है कि अब तक कार्य स्थल पर योजना से संबंधित बोर्ड भी नहीं लगाया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि संवेदक से कई बार प्राक्कलन दिखाने का अनुरोध किया गया. लेकिन उन्होंने प्राक्कलन दिखाने से मना कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें