सहजन तोड़ने को ले हुआ विवाद
Advertisement
महिला की पीट कर हत्या सुपौल के बौराहा पंचायत की घटना
सहजन तोड़ने को ले हुआ विवाद राघोपुर(सुपौल) : थाना क्षेत्र के बौराहा पंचायत में सोमवार को सहजन तोड़ने को लेकर हुए विवाद में एक महिला की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. मृतका का पति आंध्रप्रदेश में मजदूरी करता है. भैंसुर के आवेदन पर पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल […]
राघोपुर(सुपौल) : थाना क्षेत्र के बौराहा पंचायत में सोमवार को सहजन तोड़ने को लेकर हुए विवाद में एक महिला की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. मृतका का पति आंध्रप्रदेश में मजदूरी करता है. भैंसुर के आवेदन पर पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गये.
दोनों पक्षों के बीच जम कर हुई मारपीट : बौराहा पंचायत के वार्ड संख्या एक पदुमनगर निवासी राजेंद्र ठाकुर की पत्नी सीता देवी व पड़ोसी विनोद ठाकुर और उसकी पत्नी पूनम देवी के बीच
सहजन तोड़ने को लेकर विवाद हो गया.
सोमवार की सुबह हुए विवाद में दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. घटना में सीता देवी (35 वर्ष) घायल हो गयी, जिसे इलाज के लिए सिमराही रेफरल अस्पताल लाया गया. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजन शव लेकर घर चले गये. बाद में इसकी सूचना करजाइन थाना को दी गयी.
सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष उदय कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतका के भैंसुर राम किशुन ठाकुर के आवेदन पर विनोद ठाकुर व पूनम देवी के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया है. थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement