त्रिवेणीगंज : अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत प्रशासन द्वारा अगलगी की रोकथाम व बचाव की जानकारी देने के उद्देश्य से जागरूकता रथ निकाली गयी़ सीओ धीरेंद्र कुमार झा व थानाध्यक्ष दिलीप कुमार ने रथ को थाना परिसर से रवाना किया़ सीओ ने बताया कि अगलगी की घटना से बचाव व उपाय की जानकारी लोगों को उपलब्ध कराने के लिए सरकार द्वारा यह कदम उठाया गया है़ उन्होंने बताया कि आग से बचाव के संबंध में लोगों में जागरूकता आवश्यक है़
ताकि सही एहतियात व सावधानी बरत कर जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके़ उन्होंने बताया कि जागरूकता रथ पर सवार आपदा प्रबंधन की टीम प्रखंड क्षेत्र के सभी हिस्सों का दौरा करेगी़ इस दौरान टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक व अन्य कई माध्यमों से लोगों को अगलगी से बचाव के प्रति जागरूत किया जायेगा़ मौके पर टीम के सदस्य मनोरंजन सिंह, पप्पू कुमार, डंभर सिंह, शिव नाथ कुमार आदि मौजूद थे़