19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अग्नि सुरक्षा सप्ताह को लेकर निकाली जागरूकता रैली

वीरपुर : अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत आये दिन होने वाली अगलगी की घटनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से मंगलवार को एसएसबी 45वीं बटालियन के जवानों एवं स्कूली बच्चों ने भीमनगर में जागरूकता रैली निकाली गयी. जागरूकता रैली में शामिल जवान व कन्या मध्य विद्यालय वीरपुर शालीवासा के बच्चे को अग्नि […]

वीरपुर : अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत आये दिन होने वाली अगलगी की घटनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से मंगलवार को एसएसबी 45वीं बटालियन के जवानों एवं स्कूली बच्चों ने भीमनगर में जागरूकता रैली निकाली गयी. जागरूकता रैली में शामिल जवान व कन्या मध्य विद्यालय वीरपुर शालीवासा के बच्चे को अग्नि कांड को रोकने एवं इससे बचाव के बारे में नारे लगा रहे थे. मौके पर एसएसबी 45वीं बटालियन के सह सेनानायक मनोज सनवाल ने बताया कि 14 से 20 अप्रैल के बीच अग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है.

इसी के तहत जवान एवं बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली. उन्होंने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र के सभी पंचायतों में बारी-बारी से जागरूकता रैली निकाली जायेगी. उन्होंने उपस्थित लोगों से सावधानी बरतते हुए अगलगी की घटना को रोकने की अपील की. कहा कि सुबह आठ बजे से पहले व शाम सात बजे के बाद ही भोजन पकायें.

इसके अलावा तेज हवा के बीच भोजन पकाने से परहेज बरतें. दिन में हो सके तो तैयार भोजन का ही प्रयोग करें. चूल्हे की राख को बाहर फेंकने से पूर्व उसे पानी से अच्छी तरह बुझा दें. मवेशियों को मच्छर से बचाने के लिए लगाये गये अलाव के समीप पर्याप्त मात्रा में पानी रखें एवं सतत निगरानी करते रहें. उन्होंने कहा कि सावधानी बरत कर हम अगलगी से होने वाली क्षति को रोक सकते हैं. इस अवसर पर एसएसबी के जवान, स्कूली बच्चे व स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें