18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाले में गिरने से युवक की हुई मौत

निर्माण कंपनी के कार्य प्रणाली पर उठे सवाल वीरपुर : मुख्यालय स्थित हाइ टाइप कॉलोनी निवासी एक युवक की मौत शुक्रवार को नाले में गिरने से हो गयी. जानकारी अनुसार धर्मेंद्र तिवारी सुबह लघुशंका करने के लिए नाले के पास गया था. इसी दौरान फिसल कर नाले में गिर गया. मुहल्लेवासियों को जब तक दुर्घटना […]

निर्माण कंपनी के कार्य प्रणाली पर उठे सवाल

वीरपुर : मुख्यालय स्थित हाइ टाइप कॉलोनी निवासी एक युवक की मौत शुक्रवार को नाले में गिरने से हो गयी. जानकारी अनुसार धर्मेंद्र तिवारी सुबह लघुशंका करने के लिए नाले के पास गया था. इसी दौरान फिसल कर नाले में गिर गया. मुहल्लेवासियों को जब तक दुर्घटना की खबर मिली युवक के प्राण पखेरु उड़ चुके थे. बिजली मिस्त्री का काम कर अपने परिवार का गुजर बसर करने वाला धर्मेंद्र अपनी विधवा मां एवं अपंग भाई का एक मात्र सहारा था.
धर्मेंद्र की मौत से उसके परिवार पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा. जवान बेटे व भाई की मौत से धर्मेंद्र की मां व भाई का रो रोकर बुरा हाल है. नाले में गिरने से युवक की हुई मौत के बाद स्थानीय नागरिकों व मुहल्ला वासियों में निर्माण कंपनी आइभीआरसीएल के विरुद्ध आक्रोश व्याप्त है. स्थानीय निवासी पवन कुमार सहित कई लोगों ने बताया कि प्राक्कलन के मुताबिक संवेदक के द्वारा नाला निर्माण के बाद इसके ऊपर ढक्कन लगा दिया जाता तो इस तरह की दर्दनाक घटना नहीं होती.
लोगों ने निर्माण कंपनी पर बड़े नेता व अभियंताओं का बरदहस्त प्राप्त होने का आरोप लगाते हुए कहा कि वीरपुर अतिथि शाला से गोल चौक तक सड़क का निर्माण भी इसी कंपनी के द्वारा करवाया गया था. सड़क पर बने गड्ढे की वजह से आये दिन छोटी- छोटी दुर्घटनाएं होती रहती है. सड़क की गुणवत्ता व नाले की ढक्कन के संबंध में पूछे जाने पर शीर्ष कार्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता इंजीनियर विमल कुमार ने बताया कि सड़क के गुणवत्ता को लेकर संबंधित संवेदक व निर्माण कंपनी के अधिकारियों को जानकारी दी गयी है.
साथ ही नाले के ऊपर ढक्कन लगाये जाने के संबंध में प्राक्कलन की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें