19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 परिवार के 37 घर जले, लाखों की क्षति

25 परिवार के 37 घर जले, लाखों की क्षति फोटो -7कैप्सन- अगलगी में जला पड़ा घरमरौना. प्रखंड क्षेत्र के र्ग्श ग्राम पंचायत सरोजा बेला स्थित इनरवा गांव के वार्ड नंबर तीन में शुक्रवार को हुई अगलगी की घटना में 25 परिवार के 37 घर जल गये. इस घटना में लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति के […]

25 परिवार के 37 घर जले, लाखों की क्षति फोटो -7कैप्सन- अगलगी में जला पड़ा घरमरौना. प्रखंड क्षेत्र के र्ग्श ग्राम पंचायत सरोजा बेला स्थित इनरवा गांव के वार्ड नंबर तीन में शुक्रवार को हुई अगलगी की घटना में 25 परिवार के 37 घर जल गये. इस घटना में लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है. ग्रामीणों द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. जानकारी के अनुसार इनवरा गांव निवासी पवन यादव के घर से भोजन बनाने के क्रम में चुल्हे से निकली चिनगारी से आग लग गयी, जब तक लोग कुछ कर पाते पछुवा हवा के तेज झोंकों ने आग में घी का काम किया और देखते ही देखते आग ने पवन यादव, रामविलाश यादव, राम कुमार यादव, हीरालाल यादव, जीवछ यादव, अर्जुन यादव, सूर्य नारायण यादव, सत्य नारायण यादव, सत्येंद्र यादव, शिव कुमार यादव, मुशहरू यादव, बालेश्वर यादव, राजेंद्र यादव, वकील यादव, उपेंद्र यादव, शिव कुमार यादव, योगेंद्र यादव, जितेंद्र यादव आदि के घरों को अपनी चपेट में ले लिया. आग की लपटें इतनी तेज थी कि ग्रामीणों को आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ा. अगलगी की जानकारी अग्नि शामन विभाग को दी गयी, लेकिन सब कुछ नष्ट हो जाने के बाद दमकल घाव पर नमक छिड़कने के लिए पहुंची. इस वजह से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त था. ग्रामीणों व आसपास के गांव के हजारों लोगों के सहयोग से फूस के घरों को तोड़कर पानी व बालू की मदद से आग पर किसी तरह काबू पाया गया अन्यथा पूरा गांव जलकर स्वाहा हो जाता. घटना की सूचना थानाध्यक्ष अजीत कुमार व सीओ कृष्ण कुमार यादव को दी गयी. घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष ने घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना किया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही जनप्रतिनिधि अशोक यादव, सुभाष यादव, लक्ष्मी नारायण यादव, पीतांबर यादव, महेश प्रसाद यादव, महावीर प्रसाद मस्ताना, प्रकाश यादव, तेजनारायण साह आदि ने पीड़ित परिवारों को ढांढ़स बंधाया. सीओ ने बताया कि डीएम के साथ उनकी मीटिंग थी जिस वजह से घटनास्थल पर पहुंचने में विलंब हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें